BOKARO, JHARKHAND#ईएसएल के 6 उच्च अधिकारियों को वेदांता चैयरमेन अवॉर्ड से किया गया सम्मानित|

 BOKARO, JHARKHAND#ईएसएल के 6 उच्च अधिकारियों को वेदांता चैयरमेन अवॉर्ड से किया गया सम्मानित|

बोकारो| 17 जनवरी, 2022: वेदांता समूह की कंपनी और प्रमुख राष्ट्रीय स्टील उत्पादक, वेदांता ईएसएल स्टील लिमिटेड के 6 उच्च अधिकारियों को मिला वेदांता का सर्वोच्चय चैयरमेन अवॉर्ड सम्मान| यह सम्मान कर्मियों को संगठन के प्रति अपनी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने कार्यों को करने और संगठन के लक्ष्य को पूरा करने तथा अभूतपूर्ण योगदान के लिए दिया गया है| 

कार्यक्रम के अवसर पर वेदांता के चैयरमेन श्री अनिल अग्रवाल ने कहा, ईएसएल के अथक प्रयासों से आज पूरी दुनिया में ईएसएल ने अपना नाम अच्छी गुणवत्ता वाले स्टील उत्पादन की सूचि में दर्ज़ किया है| उन्होंने इसका श्रेय ईएसएल के हर एक कर्मचारी को दिया है| उन्होंने अपने समाज और वातावरण के प्रति भी अपनी चिंता जाहिर करते हुए कुछ मुख्य विषयों पर चर्चा की जैसे कि ज़ीरो डिस्चार्ज, सेफ्टी एन्हेंसमेंट और उद्योग में महिलाओं के नेत्तृव्य में वृद्धि, उन्होंने इस बात पर भी ज़ोर डालते हुए कहा कि संगठन ज़ीरो कार्बन एमिशन के लिए प्रतिबद्ध है| उन्होंने संगठन के प्रति अमूल्य योगदान देने वाले सम्मानित अधिकारियों को धन्यवाद दिया और उनके और उनके परिवार के उज्जवल भविष्य की कामना भी की है|

ईएसएल स्टील लिमिटेड के सीईओ एन.एल. वट्टे ने कहा," ईएसएल के लिए यह काफ़ी गर्व की बात है कि हमारे कर्मचारी अपनी पूरी लगन और ईमानदारी से अपने निर्धारित कार्यों को कर रहे है जिसकी मदद से ईएसएल आज विश्व मानकों की सूचि में अपने नाम को दर्ज करवा पाया है| मैं स्टील उद्योग की कमान संभालने और नए वैश्विक मानक क़ायम करने के लिए हमारे सम्मानित कर्मियों को बधाई देता हूँ और संगठन का भी आभार प्रकट करता हूँ कि उन्होंने ईएसएल के कर्मचारियों को उनके अव्वल कार्यों के लिए सम्मानित किया और स्टील की तरह चमकने का अवसर भी दिया है"|

वेदांता की प्रथा सदैव ही संगठन के कर्मचारियों के कार्यों की सरहाना करते हुए एक स्वस्थ और सुरक्षित वातावरण प्रदान करना है, वेदांता हर संभव सहायता प्रदान करके भारत को और अधिक उद्योग-अनुकूल बनाने की कल्पना करता है, जबकि संगठन अपने व्यापक व्यवसायिक लक्ष्यों को पूरा करते हुए उनके लिए सुरक्षा, पर्यावरण और स्थिरता में विश्व स्तरीय मानक है।  

सर्वश्रेष्ठ एसबीयू निदेशक / सीओओ

रविश शर्मा (DY.COO, ESL)

बेस्ट बिजनेस फंक्शन लीडर्स (द्वितीय विजेता)

सुभम अपराजिता (DY. HEAD-LEGAL, ESL)

(देसाई सीमेंट के सफल अधिग्रहण और त्वरित बदलाव के लिए पुरस्कार)

- करण केजरीवाल (DY. CFO, ESL)

यूएसए-एल्यूमीनियम वायर रॉड्स और बिलेट्स के लिए विकसित ब्रेकबल्क विकल्प के लिए पुरस्कार

आर. सुमति (HEAD-VESSEL CHARTERING GROUP COMMERCIAL)

दिसंबर महीने में एसएमएस में अब तक के सर्वाधिक उत्पादन का पुरस्कार

जागेश्वर वर्मा (CHIEF SMS, LIME AND DOLO AND SECONDARY OPS, ESL)

अरुण छेत्री (HEAD SMS, ESL)



By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ