RANCHI#*छोटी मछलियां पकड़ रही है सरकार, बड़ी मछलियां कब पकड़ी जाएगी: प्रदीप वर्मा* *हेमन्त सरकार में चहुंओर भ्रष्टाचार का लगाया आरोप*

 RANCHI#*छोटी मछलियां पकड़ रही है सरकार, बड़ी मछलियां कब पकड़ी जाएगी: प्रदीप वर्मा*

*हेमन्त सरकार में चहुंओर भ्रष्टाचार का लगाया आरोप*

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा ने हेमंत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस सरकार में चारों ओर भ्रष्टाचार फैला हुआ है। भ्रष्टाचार की पोषक कोई और नहीं बल्कि हेमंत सरकार ही है। सरकार के नाक के नीचे खनिज संपदाओं की लूट हो रही है, बालू माफिया, शराब माफिया, कोल माफिया सब के सब लूटने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी हुई है।

अंचल कार्यालय से लेकर जिला और राज्य के प्रमुख कार्यालयों में बिन पैसे की लेवी के एक भी काम नहीं हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार खुद ट्रांसफर पोस्टिंग के नाम पर उगाही करने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि कई बड़ी परियोजनाओं में सरकार में शामिल झामुमो कांग्रेस और राजद के लोग लूट मचा रहे हैं। 

श्री वर्मा ने कहा कि एसीबी छोटी-छोटी मछलियों को पकड़कर अपना पीठ थपथपाने में लगी है जबकि बड़ी मछलियों के भ्रष्टाचार को नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार नहीं चाहती है की बड़ी मछलियों पर किसी भी प्रकार से किसी भी तरह का अंकुश लगाया जाए। चूंकि इन बड़ी मछलियों के लूट में सरकार में शामिल दल झामुमो और कांग्रेस के लोग भी शामिल हैं। 

श्री वर्मा ने कहा कि जन्म से मौत तक हर काम के लिए घूस के रूप में पैसे देना पड़े इससे ज्यादा इस राज्य के लिए दुर्भाग्य कुछ और नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार की विफलता के कारण ही अंचल से लेकर जिला और राज्य में भ्रष्टाचार हो रहा है।


By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ