RANCHI#*रक्तदान कर बचाई जा सकती है सैकड़ों जानें : प्रवीण राजगढ़िया* *डेली मार्केट थाना परिसर में लगा रक्तदान व अंगदान शिविर। दूर की गई लोगों की भ्रांतियां।*

 RANCHI#*रक्तदान कर बचाई जा सकती है सैकड़ों जानें : प्रवीण राजगढ़िया*

*डेली मार्केट थाना परिसर में लगा रक्तदान व अंगदान शिविर। दूर की गई लोगों की भ्रांतियां।* 


डेली मार्केट थाना परिसर में रविवार को मणि त्रिविधा शंकर एजुकेशनल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रक्तदान सह अंगदान जागरूकता शिविर लगाया गया। यह शिविर अमरदीप सिन्हा के जन्मदिवस के अवसर पर लगाया गया था। शिविर के माध्यम से सभी को रक्त दान और अंगदान के लिए प्रेरित किया गया। रक्तदान और अंगदान से जुड़े मिथकों को दूर किया गया। शिविर के मुख्य अतिथि डेली मार्केट थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह और श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा के निदेशक प्रवीण राजगढ़िया ने सभी से रक्तदान और अंगदान की अपील की। श्री राजगढ़िया ने कहा कि रक्त की कमी के कारण हर साल सैकड़ों लोगों को जान गंवानी पड़ती है। जरूरतमंदों की जान बचाने के लिए हमें रक्तदान के लिए आगे आना होगा। रक्तदान ही महादान है।

 श्री राजगढ़िया ने अपने भाई दिनेश राजगढ़िया के साथ उनके जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान किया। उन्होंने बताया कि वे अबतक 30 से अधिक बार रक्तदान कर चुके हैं।  शिविर में एस.एम.अजीम में भी रक्तदान किया। वे 40 बार रक्तदान कर चुके हैं। संस्था की संचालिका निकिता प्रसाद ने बताया कि रक्तदान से कई बीमारियों से बचा जा सकता है। हृदय रोग से जुड़ी बीमारियां से बचने के लिए चिकित्सक रक्तदान की सलाह देते हैं। उन्होंने कहा जरूरत पर विशेषकर गरीब तबके के लोग रक्त के लिए काफी परेशान रहते हैं। उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ट्रस्ट कोशिश करता है कि उन्हें रक्त बिना किसी कष्ट के उपलब्ध हो सके।उन्होंने यह भी कहा कि हमारे शरीर के बहुत से अंग मरणोपरांत कुछ समय तक सही रहते हैं। अगर हम चाहें तो हम अंगदान का फैसला अभी हीं ले सकते हैं। जिससे हमारे जाने के बाद भी कई जिंदगियां हमारे द्वारा रौशन हो सकती हैं। इस शिविर को सफल बनाने में शशिकांत, रितेश वर्मा, विकास कुमार, जी. सी.वर्मा का महत्वपूर्ण भूमिका रही।


By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ