RANCHI#कपड़ा-चमड़ा उद्योग पर जीएसटी बढ़ाने से बेरोजगारी बढ़ेगी, विरोध के कारण केंद्र सरकार झुकी--आलोक दूबे,किशोर शाहदेव, डा.राजेश गुप्ता
रांची। झारखंड में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव और डॉ0 राजेश गुप्ता छोटू ने
कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार ने कपड़ा और चमड़ा उद्योग पर 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 12प्रतिशत जीएसटी को बढ़ा दिया गया था, उसे झारखंड सरकार समेत देशभर में इस उद्योग से जुड़े श्रमिक संगठनों के विरोध के कारण फिलहाल टाल दिया गया है, लेकिन पार्टी का यह स्पष्ट मानना है कि कपड़ा और चमड़ा व्यवसाय श्रम बहुलता वाला उद्योग है, इसलिए इस पर जीएसटी बढ़ाने से जितनी राजस्व की प्राप्ति होगी, टैक्स बढ़ने से राजस्व प्राप्ति से कहीं अधिक संख्या में इस व्यवसाय से जुड़े श्रमिक बेरोजगार हो जाएंगे, इसलिए केंद्र सरकार इस पर जीएसटी को बढ़ाने की बजाय, 5 प्रतिशत से कम करने पर विचार करना चाहिए।एक हजार रुपये के नीचे का कपड़ा में 12 प्रतिशत का जीएसटी एक तरफ लाखो़ करोड़ों लोगों को बेरोजगार करेगा तो वहीं दूसरी तरफ गरीबों को कपड़ा भी मह़गा मिलता।भाजपा की सरकार मानसिक तौर पर दिवालिया हो चुकी है।
प्रदेश कांग्रेस के डेलिगेट्स आलोक कुमार दूबे ने कहा कि राज्य के वित्तमंत्री डॉ0 रामेश्वर उरांव ने कपड़ा और चमड़ा उद्योग पर जीएसटी बढ़ाने के फैसले का विरोध किया था और इसी वजह से आज वे दिल्ली में बैठक में भी भाग लेने नहीं गये। वित्तमंत्री से कपड़ा और चमड़ा उद्योग से जुड़े संगठनों के प्रतिनिधियों ने उनसे मुलाकात इस लड़ाई में साथ देने के लिए उनके प्रति आभार जताया हैं।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि पिछले दो वर्ष से कोरोना संक्रमण के कारण देशभर के लोग कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहे है, लेकिन केंद्र सरकार से झारखंड जैसे गैर भाजपा शासित राज्यों को अपेक्षित सहयोग नहीं रहा हैं। इसके बावजूद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और वित्तमंत्री डॉ0 रामेश्वर उरांव के नेतृत्व में सीमित संसाधनों में ही कर समस्या के समाधान का प्रयास किया जा रहा हैं।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ0 राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि वित्तमंत्री रामेश्वर उरांव के कुशल प्रबंधन के कारण जहां संकट की घड़ी में सभी जरुरतमंद परिवारों को अनाज मिला, वहीं अब सभी परिवारों को वस्त्र भी उपलब्ध कराया गया हैं। आने वाले समय में सभी बुजुर्गाे, विधवा और दिव्यांगजनों को यूनिवर्सल पेंशन योजना का लाभ मिलेगा और इसमें एपीएल-बीपीएल की माध्यता खत्म कर दी गयी हैं
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव और डॉ0 राजेश गुप्ता छोटू ने नववर्ष पर राज्यवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वर्ष 2022 कोरोना संक्रमण से मुक्ति मिलें और राज्यवासियों को सुख-समृद्धि और मंगलकामना की।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ