RANCHI#आज राजभवन पर सक्रिय रक्तदाता एव रक्तदान संगठनों द्वारा लाइफ सेवर के अतुल गेरा के नेतृत्व में झारखंड के सरकारी ब्लड बैंक से ब्लड पर शुल्क लगाने के सनकी एव रक्तदान में बाधक आदेश के ख़िलाफ़,झारखंड में एसओपी लागू करने,प्रोजेक्ट निदेशक(जैसेक्स) को तत्काल प्रभाव से हटाने,झारखंड भर के सभी जिलों में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट जैसे मुद्दें पर सज़ग नागरिकों द्वारा धरना दिया गया,
जिसमें कई रक्तदाता एव रक्तदान संगठनों में लाइफ सेवर,झारखंड सिविल सोसाईटी,लहू बोलेगा संस्था,गुरुनानक सेवा जत्था,हिंदू जागरण मंच,कनेक्टिंग हॉप,एमटीएसईसी, दिव्यंग बच्चों के अभिभावक एव शिक्षक संघ जैसे संगठन शामिल थे.
धरना कार्यक्रम में लाइफ सेवर के रक्तदाता अतुल गेरा,लहू बोलेगा संस्था के रक्तदाता नदीम खान,झारखंड सिविल सोसाईटी के आरपी शाही,मोहित चोपड़ा,मंदीप सिंह,हरदीप सिंह,पराग श्रीवास्तव,अचिंत छाबरा,सूरज झंडाई एव लहू बोलेगा के रक्तदाता मो बब्बर,रक्तदाता असफ़र खान,रक्तदाता डॉ दानिश रहमानी,रक्तदाता दिव्यंग बच्चों के शिक्षक पॉवेल कुमार,रक्तदाता पत्रकार मो जावेद,रक्तदाता इरफ़ान खान,रक्तदाता अधिवक्ता इम्तेयाज़ अशरफ़ शामिल थे.
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ