RANCHI#ब्लड में रक्तदाताओं से सरकारी शुल्क नही लेने,पूर्व के स्वास्थ्य प्रधान सचिव निधि खरे एव नितिन मदन कुलकर्णी 2018 के आदेश को लागू करने,झारखंड में बिन चर्चा के अव्यवहारिक-अज्ञानता-कुतर्क से एक अधिकारी के द्वारा तीन सालों से बंद ब्लड रिप्लेसमेंट कार्ड " ब्लड डोनर कार्ड" को चालू करने एव सरकारी ब्लड सेवाओं को सुसज्जित कर अपडेट रखने पर लहू बोलेगा संस्था का प्रतिनिधिमंडल भाकपा माले विधायक कॉमरेड विनोद सिंह से उनके आवास,रांची में मिला.

RANCHI#ब्लड में रक्तदाताओं से सरकारी शुल्क नही लेने,पूर्व के स्वास्थ्य प्रधान सचिव निधि खरे एव नितिन मदन कुलकर्णी  2018 के आदेश को लागू करने,झारखंड में बिन चर्चा के अव्यवहारिक-अज्ञानता-कुतर्क से एक अधिकारी के द्वारा तीन सालों से बंद ब्लड रिप्लेसमेंट कार्ड " ब्लड डोनर कार्ड" को चालू करने एव सरकारी ब्लड सेवाओं को सुसज्जित कर अपडेट रखने पर लहू बोलेगा संस्था का प्रतिनिधिमंडल भाकपा माले विधायक कॉमरेड विनोद सिंह से उनके आवास,रांची में मिला.

विधायक जी इस मामलें को  विधानसभा में उठाएंगे.

इसी मामलें पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर से भी वार्ता हुई थी उन्होंने भी आश्वासन दिया है मंत्री से बात करँगा.

लहू बोलेगा के नदीम खान,अधिवक्ता इम्तियाज़ अशरफ़,असफ़र खान,आसिफ़ अहमद,मो बब्बर उपस्थित थे.


By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ