BOKARO#Vedanta के चैयरमेन ने किया 3 ईएसएल अधिकारियों को सम्मानित
बोकारो| 17 दिसंबर, 2021: वेदांता समूह की कंपनी और प्रमुख राष्ट्रीय स्टील उत्पादक, वेदांता ईएसएल स्टील लिमिटेड के 3 उच्च अधिकारियों को वयक्तिगत स्तर पर मिला वेदांता का सर्वोच्चय चैयरमेन अवार्ड सम्मान| यह सम्मान संगठन में कर्मियों को अमूल्य और अभूतपूर्ण योगदान के लिए दिया गया है|
कार्यकर्म के अवसर पर वेदांता के अध्यक्ष श्री अनिल अग्रवाल ने कहा, " वेदांता निरंतर स्टील उत्पाद में मजबूत होता जा रहा है और इसका पूरा श्रेय हमारे संगठन के कर्मियों को जाता है जो अपनी पूरी क्षमता से काम करते है और दूसरे कर्मियों के लिए भी प्रेरणा का एक श्रोत बनते है | वेदांता परिचालन और इनोवेशन में उत्कृष्टता हासिल कर रहे हैं, संगठन अपनी पूरी क्षमता से अपने समुदाय और वातावरण की सुरक्षा के प्रयास को निरंतर तेज़ कर रहा है जिससे आने वाले समय में जीरो कार्बन उत्सर्जन की ओर बढ़ पाए| मैं इस अवसर पर ईएसएल के अधिकारियों को संगठन में अमूल्य योगदान देने के लिए सभी को धन्यवाद देता हूं और उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं"|
ईएसएल स्टील लिमिटेड के सीईओ एन.एल. वट्टे ने कहा," आज का सम्मान हमारे कार्मिको को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दिया गया| ईएसएल सदैव अपने कर्मियों पर गर्व महसूस करता है| मुझे इस बात की भी खुशी है कि ईएसएल मैं सभी कर्मचारी अपनी पूरी छमता क्षमता, निष्ठा और ईमानदारी से अपने सभी कार्यो को करते है, मैं स्टील उद्योग की कमान संभालने और नए वैश्विक मानक कायम करने के लिए हमारे सम्मानित कार्मिकों को बधाई देता हूं साथ ही मुझे इस बात की भी खुसी है की संगठन ने हमारे कर्मचारियों को अपनी पूरी क्षमता से कार्य करने की शक्ति दी है और उन्हें स्टील की तरह चमकने का अवसर भी दिया है”|
वेदांता सदैव ही संगठन में कर्मचारियों को सुरक्षित और स्वस्थ कार्य वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, वेदांता हर संभव सहायता प्रदान करके भारत को और अधिक उद्योग-अनुकूल बनाने कल्पना करता है, जबकि संगठन के व्यापक व्यावसायिक लक्ष्यों को पूरा करते हुए उनके लिए सुरक्षा, पर्यावरण और स्थिरता में विश्व स्तरीय मानक हैं।
वयक्तिगत स्तर
- रोहित कटियार, प्रभारी बफ2, प्रक्रिया नियंत्रण, ईएसएल
(नवंबर 2021 में वित्तीय वर्ष 22 के लिए ब्लास्ट फर्नेस में अब तक की सबसे कम कोक दर, उच्चतम नट कोक दर और उच्चतम पीसीआई दर प्राप्त करने के लिए पुरस्कार)
नेतृत्व उत्कृष्टता मान्यता- सर्वश्रेष्ठ एसबीयू
- नितेश निराला, निदेशक, लोहा और इस्पात, ईएसएल
लीडरशिप एक्सीलेंस रिकॉग्निशन- बेस्ट बिजनेस फंक्शनल लीडर
आशीष रंजन, प्रमुख सीएसआर/पीआर, ईएसएल
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ