BOKARO#ESL के सीईओ एनएल वट्टे ने तीरंदाजी कर किया एक दिवसीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ |
बोकारो। 16 दिसंबर, 2021: वेदांता समूह की कंपनी और प्रमुख राष्ट्रीय स्टील उत्पादक, वेदांता ईएसएल स्टील लिमिटेड ने अपने खेल परिसर में एक दिवसीय तीरंदाजी चुनौती ट्रॉफी का आयोजन किया| जिस प्रतियोगिता में 7 अलग-अलग संस्थानों के चयनित 48 बच्चों ने हिस्सा लिया, जिनकी उम्र 13 से 17 वर्ष की बीच थी| इस प्रतियोगिता का मुख्य उदेश्य बच्चों को राजकीय खेलों के प्रति प्रेरित करना एवं उनका मानसिक और शारीरिक विकाश करना था| ईएसएल तीरंदाजी अकादमी वर्ष 2020 में शुरू हुआ ईएसएल की समाज के प्रति एक महत्वपूर्ण पहल थी| यहाँ के बच्चों द्वारा 33 जिला स्तर और 08 राज्य स्तर पदक जीत कर ईएसएल और अपने समाज का नाम ऊचा किया है |
इस अवसर के मुख्य अतिथि के रूप में ईएसएल स्टील लिमिटेड के सीईओ, एनएल वट्टे, सीओओ रविश शर्मा समेत ईएसएल के उच्च अधिकारी श्री आशीष रंजन उपस्थित थे| इस खेल को प्रारम्भ करने का संदेश सीईओ, एनएल वट्टे के द्वारा तीरंदाजी कर दिया गया|
इस अवसर पर ईएसएल स्टील लिमिटेड के सीईओ, एनएल वट्टे ने कहा कि तीरंदाजी हमेशा से ही एक रोचक खेल रहा है, उन्होंने हुनरमंद बच्चों को खेल और जीवन से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातों से भी अवगत करवाया जैसे कि तीरंदाजी की तरह ही जीवन में लक्ष्य कितना भी कठिन क्यों न हो, हमे अपना लक्ष्य हमेशा सामने रखना चाहिए| उन्होंने इस बात पर ज़ोर डालते हुए कहा कि भले अंत में जीत किसी की भी हो हमारे निरंतर प्रयाश करते रहने से हमे एक दिन सफलता जरूर मिलती है | उन्होंने झारखण्ड के राजकीय खेल तीरंदाजी का महत्व भी बच्चों को बताया और बच्चों के मनोबल को भी बढ़ावा दिया एवं उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी ईएसएल स्टील लिमिटेड और बड़ी प्रतियोगिता का आयोजन करता रहेगा|
मुख्य विजेता रहे चंदनकियारी की टीम, वहीं केजीबीएवी चंदनकियारी की टीम और हाई स्कूल चंदनकियारी की टीम ने रजत पदक के साथ दूसरा स्थान हासिल किया, एसएल वेदांता तीरंदाजी की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, सारे विजेताओं को ईएसएल के सीओओ श्री रवीश शर्मा ने पदक, पुरस्कार और एक ट्रॉफी के साथ-साथ सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता का समापन करते हुए ईएसएल स्टील लिमिटेड के सीओओ रविश शर्मा ने कहा कि ईएसएल स्टील लिमिटेड अपने समुदाय और राज्य के बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक बृद्धि के लिए सदैव तत्पर है|
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ