BOKARO#*बोकारो जिला प्रशासन के साथ वेदांता ईएसएल ने किया बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन*

BOKARO#*बोकारो जिला प्रशासन के साथ वेदांता ईएसएल ने किया बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन*

बोकारो, 28 दिसंबर 2021 | वेदांता समूह की कंपनी और प्रमुख राष्ट्रीय स्टील उत्पादक, वेदांता ईएसएल स्टील लिमिटेड के साथ मिल कर बोकारो जिला प्रशासन ने आज से शुभारम्भ किया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट- 2021| इस टूर्नामेंट की पहल "सही भोजन, बेहतर जीवन" मुहिम के अंतर्गत की गई है जिसका मुख्य उद्देश्य एक अच्छे जीवन के लिए बेहतर आहार के महत्व पर जागरूकता फैलाना है| यह टूर्नामेंट 3 दिनों के लिए आयोजित किया गया है और इस कार्यक्रम में 250 से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा ले कर बोकारो जिला प्रशासन के इस पहल को सफल बनाया है| इस टूर्नामेंट का समापन समारोह 30 दिसंबर 2021 को बोकारो स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में आयोजित किया जाएगा|

इस कार्यकर्म का उद्घाटन चास के अनुमंडल पदाधिकारी श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत और जिला खेल अधिकारी श्री मार्कस हेम्ब्रम द्वारा किया गया जहाँ ईएसएल के उच्च अधिकारी, श्री संजय सिन्हा भी उपस्थित थे| इस अवसर पर ईएसएल स्टील लिमिटेड के सीईओ श्री एन एल वट्टे ने कहा,"खेल युवाओं के ऊर्जा को सही मार्ग देने के लिए एक उत्तम प्रबंध है और अगर हम खेल के माध्यम से समाज को जागरूक कर पाए और समाज को सही दिशा और दशा देने के लिए उचित योगदान दे पाए, तो ये ईएसएल के लिए काफ़ी सौभाग्य की बात होगी| बोकारो जिला प्रशासन की इस पहल और आने वाले और अन्य ऐसे कार्यक्रमों के साथ ईएसएल अपने यथा संभव प्रयास के साथ खड़ा रहेगा|"



By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ