BOKARO#ईएसएल अधिकारी को मिला महान प्रबंधक पुरस्कार
बोकारो| 23 दिसंबर, 2021: वेदांता समूह की कंपनी और प्रमुख राष्ट्रीय उत्पादक, वेदांता ईएसएल स्टील लिमिटेड के अधिकारी को मिला इकोनॉमिक टाइम्स द्वारा आयोजित किया गया महान प्रबंधक पुरुस्कार| इस पुरस्कार में भारत के 30 से अधिक कंपनी ने हिस्सा लिया जिसमें की वेदांता समूह के 11 प्रबंधको को यह पुरस्कार से सम्मानित किया गया| वेदांता ईएसएल के लावण्या आनंदन को भी इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया |
लावण्या आनंदन पिछले कुछ समय से ईएसएल के व्यापार उत्कृष्टता और नवाचार विभाग में मुख्य प्रबंधक के रूप में कार्यरत है| यह पुरस्कार उन्हें अपने कार्यशैली में नवाचार और ईएसएल में दिए गए अमूल्य योगदान लिए मिला है|
इस अवसर पर ईएसएल स्टील लिमिटेड के सीईओ एन एल वट्टे ने कहा," लावण्या आनंदन जो हमारे साथ पिछले कुछ समय से जुड़ी है| मैं उनको महान प्रबंधक पुरस्कार के लिए बधाई और शुभकामनाए देता हूँ | लावण्या आनंदन ईएसएल के अन्य कर्मचारियों के लिए प्रेरणा का एक श्रोत है, जो ईएसएल कर्मचारियों को इस तरह की और कई राष्ट्रीय पुरस्कार को जीतने के लिए प्रेरणा देगी| मुझे इस बात पर भी भरोसा है कि हमारे ईएसएल के सभी कर्मचारी भी आने वाले समय में इस तरह के और पुरस्कार जीत कर ईएसएल के नाम को सदैव रौशन करते रहेंगे| वेदांता ईएसएल हमेशा से ही अपने कर्मचारियों के स्वस्थ, सुरक्षा और उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है| "
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ