आज 26 दिसंबर 2021 को अमन यूथ सोसाइटी एवं वार्ड 22 की पार्षद नाजिया असलम के सौजन्य से करीब 1000 गरीबों एवं जरूरतमंदों को कंबल का वितरण किया गया।
आज के इस कार्यक्रम का शुरुवात राष्ट्रगान से की गई राष्ट्रगान की प्रस्तुति अफरोज आलम एवं परवेज आलम ने संयुक्त रूप से अपने स्वर से पिरो कर किया सभी लोग खड़े होकर राष्ट्रगीत दुहराए और उसके उपरांत कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व वार्ड पार्षद सह-अमन यूथ सोसाइटी के संरक्षक मोहम्मद असलम ने कहा के यह कंबल वितरण का शुरुआत 2008 से हुई उस समय से मैं वार्ड पार्षद एवं सामाजिक कार्यकर्ता तौर पर जनता की सेवा में निरंतर लगा हुँ उस वक्त सरकार के द्वारा कंबल वितरण करने के लिए 200-300 की संख्या में प्रत्येक वार्ड पार्षद को मिलता था, लेकिन मौजूदा समय मे जनसंख्या बढ़ने के बावजूद बढ़ते जनसंख्या के आधार पर कंबलों की संख्या बढ़ाने के स्थान पर कंबलों की संख्या सरकार ने कम करके 100 कर दी है, हमलोग यहाँ अमन यूथ सोसाइटी के सहयोग से सारे सदस्यों के मदद से आज एक हजार कंबल का वितरण किया जा रहा है,आने वाले समय मे हमारी सोसाइटी वार्ड के बाहर फुटपाथ में सर्द रातों को ठंड बिताने वाले गरीब बेसहारा को चिन्हित कर उन्हें गरम वस्त्र देने की योजना है।रांची नगर निगम के ज्यादातर वार्ड स्लम क्षेत्र है ऐसे में हर वार्ड पार्षद को सरकार के द्वारा 100 कंबल देने से उनके वार्ड के लिए पर्याप्त नही होती है, उनके पीछे किसी संस्था या सोसाइटी के सहयोग नही रहने से हर पार्षद ज्यादा संख्या में कंबल वितरण करने में सक्षम नही रहते।इसलिए सरकार को कंबलों की संख्या प्रत्येक वार्ड में बढ़ा कर देना चाहिए,वार्ड पार्षद नाज़िया असलम ने कहा कि मैं धन्यवाद देना चाहती हूँ अमन यूथ सोसाइटी के पदाधिकारियों और सदस्यों का जो इस नेक कार्य मे हमारे कदम से कदम मिला कर चलते है और इस ठंढ में गरीब जरूरतमंदों को इस ठिठुरती ठंड में राहत देने का कार्य मे हमेशा सहयोगी के रूप खड़े रहते है, मैं आज इस खबर के माध्यम से सरकार से यह मांग करती हूं कि हर वार्ड को गरीबो के बीच कंबल वितरण के लिए कम से कम 500 संख्या निर्धारित करें।क्योंकि वर्तमान में 100 संख्या वितरण हेतु पर्याप्त नही है।सोसाइटी के अध्यक्ष दीपू गाड़ी ने कहा कि अमन यूथ सोसाइटी हमेशा जनकल्याण कार्य मे आगे रहती है,आज से पूर्व हमारे सामाजिक कार्य को लोग ऐतिहासिक रूप से देखते है जिसे आप सभी के सामने बताने की आवश्यकता नही है हमारी सोसाइटी हिंदपीढ़ी से अब बाहर निकल कर भी सामाजिक कार्य मे रुचि ले रही है ऐसे कई योजनाएं हमलोग बैठक में तय किये है जो आने वाले समय मे आप सभी को सोसाइटी के योजनाओं से अवगत कराया जाएगा
आज के कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से नदीम इक़बाल,अफरोज आलम,नईम अख्तर,मो०एहसान,हारून रशीद, अफरोज खान,इरफान आलम,शकील राही,अब्दुल बारीक,अफजल खान,मो०सईद, मो०जावेद,मो०लालटू,मुस्तफ़ा अंसारी,असरफ अली,फिरोज अख्तर रेम्बो,आरजू आलम,शादाब खान,मो०मुस्लिम, मोहम्मद शकील, मोहम्मद अल्तमश,फिरोज अंसारी,मो जावेद खान,मो०मोजाहिद, मो०मुन्ना,आदि का इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान रहा
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ