RANCHI# *भाकपा माओवादी संगठन के तीन नक्सलियों ने किया आत्म समर्पण, किया समाज के मुख्य धारा से जुड़ने का वादा*

RANCHI# *भाकपा माओवादी संगठन के तीन नक्सलियों ने किया आत्म समर्पण, किया समाज के मुख्य धारा से जुड़ने का वादा*


रांची । झारखंड को नक्सल मुक्त बनाने के लिए झारखंड पुलिस, जगुआर , अर्ध सैनिक बल तथा सी आर पी एफ के द्वारा पिछले कुछ माह से संयुक्त कार्यवाई की जा रही है l साथ हीं भटके नक्सलियों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए झारखंड सरकार के आत्म समर्पण एवम् पुनर्वास नीति के तहत काम भी किया जा रहा है l इसी कार्यवाही के फलस्वरूप भाकपा माओवादी संगठन नक्सली संगठन के केंद्रीय कमिटी के एरिया कमांडर बैलून सरदार, गाजु उर्फ सूरज सरदार तथा दस्ता महिला सदस्य राय मुनी कुमारी उर्फ  गीता मुंडा ने आत्म समर्पण किया l 

झारखंड सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम नई दिशा एक नई पहल के तहत इन तीनों नक्सलियों का आत्म समर्पण कराया गया l



By Madhu Sinha


Related Link:---



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ