RANCHI#बढ़ते संक्रमण को देखते हुए समाज सेवी अंशु गुप्ता ने घर पर ही छठ करने का लिया निर्णय ।
देश मे बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए समाज सेविका अंशु गुप्ता जी के नेतृत्व में छठ घाट की जगह आईटीआई स्थित अपने आवास के छत पर ही छठ घाट जैसी व्यवस्था कर अपने परिवार तथा पड़ोसियों के बीच छठ महापर्व मनाने का निर्णय लिया। छठ महापर्व का शाम एवम सुबह का अर्ग अपने परिवार के बीच अपने घर के छत में ही दिया गया।
अंशु गुप्ता जी ने कहा कि जिस तरह से हमारे शहर और देश में फिर से कोरोना का संक्रमण दिन-प्रतिदिन बढ़ता दिखाई दे रहा है और फिर से एक दिन हम सब के लापरवाही के कारण ही यह संक्रमण और ज्यादा बढ़ जाएगा इसीलिए हमें सतर्क व् सज़ग रहने की जरूरत है साथ ही सामाजिक दूरी का पालन करने की जरूरत है क्योंकि कोरोना के पास न किसी प्रकार की आस्था है और ना कोई धर्म।
इस अवसर पर मनीष कुमार, आनंद राज, संजू सिन्हा,जी.सी.पी वर्मा, सोभा वर्मा, मीठी,अंश,आदया, निखिल, रेणु देवी, हरिश कुमार, आकाश दीप, सरोज प्रसाद, गणेश प्रसाद एवं समस्त परिवार सम्मिलित हुए।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ