RANCHI#किसानों की मौत की जिम्मेदारी लेनी चाहिए और राष्ट्र से माफी मांगनी चाहिए मोदी सरकार को : बुलो मंडल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीनों कृषि कानून वापस लिए जाने के निर्णय के बाद युवा राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद शैलेश कुमार मंडल उर्फ बुलो मंडल ने मांग की है कि प्रधानमंत्री और भाजपा सरकार को अपनी असंवेदनशील और हठी नीतियों के कारण सैकड़ों लोगों के मौत की जिम्मेदारी लेनी चाहिए और राष्ट्र से माफी मांगनी चाहिए । संयुक्त किसान आंदोलन के हाथों नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के लिए यह दूसरी बड़ी हार है। इससे पहले उन्हें किसानों के नेतृत्व में एकजुट विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर भूमि अधिग्रहण अध्यादेश पर रोक लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा था । युवा राष्ट्रीय जनता दल ने इस संयुक्त संघर्ष के शहीदों को सलाम करता है और हमारी सभी मांगें पूरी होने तक संघर्ष जारी रखने की प्रतिज्ञा करती है ।
युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेश कुमार मंडल ने इस ऐतिहासिक जीत के लिए किसानों.मजदूरों को बधाई देते हुए कहा है कि इस आंदोलन ने देश की जनता के सभी संघर्ष कर रहे हिस्सों को रास्ता दिखाने का काम किया है।
आंदोलन के दौरान 700 से ज्यादा किसानों की बेशकीमती ज़िन्दगियां भी इस भाजपा.आरएसएस की मोदी.सरकार की हठधर्मिता की भेंट चढ़ गई हैं।
वहीं युवा राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव झा ने संयुक्त किसान मोर्चे को इस जीत के लिए बधाई देते हुए कहा है कि युवा राजद आने वाले दिनों में भी संयुक्त किसान मोर्चा आंदोलन का जो भी कार्यक्रम तय करेगा उसके हर आह्वान का युवा राजद समर्थन करेगी। और जल्द से जल्द केंद्र की मोदी सरकार किसानों से माफी मांगे और शहीद हुए परिवारों को एक-एक करोड़ मुआवजा दें । पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विशु विशाल यादव ने कहा है कि मोदी.सरकार की हठधर्मिता से ना सिर्फ राष्ट्र को भारी आर्थिक क्षति हुई है, बल्कि आंदोलन में शहीद हुए 700 से अधिक किसानों के अलावा, 26.जनवरी को दिल्ली में वहीं पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री के बेटे द्वारा कुचल कर शहीद किए गए किसानों और पत्रकारों की मौत भी इसी हठधर्मिता का परिणाम है।
उन्होंने कहा कि संसद में बिना बहस के पारित कराए गए इन कानूनों को वापस लेने का अधिकार भी संसद को है अत: सरकार को तुरंत संसद का सत्र बुलाकर इन कानूनों को वापस लेना चाहिए और किसानों की बुनियादी मांग एमएसपी पर खरीद की गारंटी का कानून बनाने और किसान.जनविरोधी बिजली बिल को वापस लेने की भी घोषणा करनी चाहिए।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ