RANCHI#"लोहरदगा मृतक छात्रा सुरैया हत्या केस का सीआईडी जांच का आदेश दिया डीजीपी झारखंड ने"

RANCHI#"लोहरदगा मृतक छात्रा सुरैया हत्या केस का सीआईडी जांच का आदेश दिया डीजीपी झारखंड ने"

आज रांची के सर्वधर्म के सामाजिक व्यक्तियों  का एक प्रतिनिधिमंडल श्रीमान डीजीपी झारखंड नीरज सिन्हा से लोहरदगा मृतक छात्रा सुरैया हत्याकांड एव उसके बाद से लोहरदगा पुलिस की लापरवाही-पुलिसिया दहशत पैदाकर मुस्लिम समाज को भयभीत करने समेत 4 सूत्री मांगों भरे स्मार-पत्र के साथ 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल डीजीपी झारखंड से उनके कार्यालय,रांची में मिला..

प्रतिनिधिमंडल की 4 सूत्री मांगें

1. छात्रा सुरैया परवीन हत्याकांड की उच्य स्तरीय निष्पक्ष जांच कर इंसाफ़ दिलाया जाए तथा बिन जांच किए बेकसूर नौजवानों को नही परेशान किया जाए,पुरे समुदाय में पुलिस दहशत को हटाया जाए.

2. बेगुनाह मुस्लिम सामाजिक युवाओं एक्टिविस्टों पर से फर्जी मुकदमें हटाये जाए, साथ ही आये दिन हो रही पुलिस द्वारा की जा रही छापामारी को रोका जाए.

3.लोहरदगा पुलिस में वह कौन पुलिस अधिकारी है जो मृतक सुरैया का फ़र्ज़ी पिता बनाकर तो कभी केस की गलत जानकारी सभ्य समाज को एव लोहरदगा विधायक सह वरिष्ठ मंत्री को दे रहा है,इसकी जांच कर उचित कार्रवाई की आवश्यकता को अंज़ाम दिया जाए.

4.रांची समेत झारखंड भर की सर्वधर्म की शांति समिति के उद्देश्यों को अंज़ाम देने हेतु थानों से जिला स्तर तक कि शांति समिति का पुनर्गठन किया जाए जिसकी बेहद व्यवहारिक-तार्किक- सामाजिक आवश्यकता है.

प्रतिनिधिमंडल की मांगों भरे स्मार-पत्र को श्रीमान डीजीपी झारखंड नीरज सिन्हा महोदय  ने ध्यानपूर्वक पढ़ा और कहा कि इस पूरे मामलें की कल ही डीआइजी रिव्यु कर सीआईडी जांच  होगी.बाकि आपके लोहरदगा मुद्दें पर लोहरदगा पुलिस को आदेश होगा,रांची समेत झारखंड भर के शांति समिति पर विचार किया जा रहा है. झारखंड डीजीपी को प्रतिनिधिमंडल ने इंसाफ़ की उम्मीद को अंज़ाम की रौशनी देने के आभार प्रकट किया.

प्रतिनिधिमंडल में मोख्तार अहमद(महासचिव, अंजुमन इस्लामिया रांची),ज्योति सिंह मथारू (संयोजक, झारखंड सिख फेडरेशन),अधिवक्ता फ़ादर पीटर मार्टिन(हॉफमैन लॉ एसोसिएट, रांची)नदीम खान(सामाजिक कार्यकर्ता/एआईपीएफ झारखंड)मो शाहनवाज़ आलम उपस्थिति थे.


By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ