RANCHI# लोक आस्था का महापर्व छठ के शुभ अवसर पर युवा राष्ट्रीय जनता दल एवं न्यू आदर्श क्लब छठ पूजा समिति डोरंडा के तत्वाधान में डोरंडा के विवेकानंद चौक पर छठ व्रतियों के लिए सेवा शिविर लगाकर संध्या अर्घ्य पर पूजा सामग्री एवं सुबह के अर्घ्य पर दुध,पूजा सामग्री एवं चाय का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड प्रदेश युवा राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष माननीय रंजन कुमार मौजूद हुए साथ में युवा राजद राष्ट्रीय महासचिव विशु विशाल यादव एवं युवा राजद प्रदेश प्रवक्ता मंतोष यादव उपस्थित हुए। उपस्थित सभी अतिथियों का न्यू आदर्श क्लब छठ पूजा समिति के अध्यक्ष सुनील शर्मा, मंत्री उदय यादव, दिलीप शर्मा, संजय राम,गोपाल साव ने चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्यत समिति के प्रदीप राम, बबलू वर्मा,पंकज सिंह, बसंत साहू, राजेश नायक,राजेश साव, धर्मेंद्र सिंह, अमित राम समेत सभी सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ