RANCHI# *पड़ोसी ने मार-पीट कर किया घायल, सिर पर कराने पड़े 9 टाँके.*
रांची । महादेव नगर, मधुकम निवासी 48 वर्षीय दशरथ लाल को उनके हीं पड़ोसी शंभु मोदी तथा पिंटू मोदी ने सिर तथा शरीर के अन्य अंगों पर लाठी से वार कर बुरी तरह से घायल कर दिया l इस घटना के बाद घायल दशरथ लाल को सदर थाना ले जाकर इलाज कराया गया, उन्हें सिर पर 9 टाँके लगवाने पड़े l
घटना बुधवार शाम 5 बजे की है l दशरथ लाल जो अपने साइकल पर इटली बेचने का काम करते हैं उन्होंने बताया की वे अपने घर के बाहर बैठे हुए थेl तभी आरोपी शंभु मोदी तथा पिंटू मोदी उनके पास आये और पैसे की माँग करने लगे l मना करने पर वे उन्हें बुरी तरह से पिटने लगे l बचने के लिए जब वे खेत की तरफ भागे तो वहाँ जाकर भी आरोपियों ने बाँस से उनके सिर पर तथा पीठ पर वार करने लगे l जिसके कारण उनका सिर फट गया और खून बहने लगा l आस पास के लोगों के विरोध करने पर आरोपी वहाँ से फरार हो गए l बाद में दशरथ लाल को सदर अस्पताल ले जाकर इलाज कराया गया, जहाँ उनके सिर पर 9 टाँके लगे l इस मामले को लेकर स्थानीय थाने सुखदेव नगर में शिकायत दर्ज कर दी गई है l अब तक आरोपी नहीं पकड़े गए हैं
By Madhu Sinha
Related Link :--
0 टिप्पणियाँ