RAMGARH#CCL भुरकुंडा को चालू कराने के लिए लोक सुनवाई का आयोजन

RAMGARH#CCL भुरकुंडा को चालू कराने के लिए लोक सुनवाई का आयोजन


भुरकुंडा (रामगढ़)  रीवरसाईड स्थित रेेेस्ट हाउस में सीसीएल बरकासयाल  के बंद पड़ी भुरकुंडा परियोजना को पुनः चालू कराने के लिए  लोक सुनवाई का आयोजन किया गया। इस लोक सुनवाई का मुख्य उद्देश्य इंवायरमेंट क्लीयरेंस का रास्ता साफ करना है। बता दें कि सीसीएल बरका सयाल  के भुरकुंडा बलकुदरा ओपन माइंस के साथ पूरे परियोजना कुछ सालों से सीटीओ के अभाव में  बंद पड़ी हुई है। कोलियरी को पुनः चालू कराने लिए सीटीओ चाहिए। जिसके लिए इंवायरमेंट कलीयरेंस जरूरी है।

इस मौके पर सीसीएल बरकासायल के मुख्य महाप्रबंधक अमरेश कुमार सिंह ने कहा कि क्षेत्र के लिए भुरकुंडा कोलियरी पुन: चालू कराना जरूरी है। इसके लिए प्रबंधन अपनी ओर से हर संभव प्रयास कर रही है। क्षेत्र और राजस्व ग्राम के सभी लोग सहयोग कर लोक सुनवाई को सार्थक बनाते हुए भुरकुुंडा कोलियरी चालू करायें। जिससे क्षेत्र का विकास हो और बड़ी आबादी को प्रभावित होने से बचाया जा सके। मौके पर भुरकुंडा क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण लोक सुनवाई पर उपस्थित हुए । प्रबंधन की ओर से स्टाफ ऑफिसर आरआर प्रसाद, मैनेजर एएन सिंह सहित अन्य मौजूद थे।


Report By Mahesh Prasad (Ramgarh, Jharkhand)


By Madhu Sinha


Related Link :--



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ