DHANBAD#*लोयाबाद वार्ड 7 के गरीबों के मसीहा कहने वाले समाजसेवी विनय चौहान ने लगातार गरीबों को मदद पहुंचाने एवं गरीब परिवारों को राशन कार्ड दिलाने का काम किया*
धनबाद । लोयाबाद के कनकनी 7 नंबर हरिजन बस्ती के निवासी परमेश्वर भुइयां का राशन कार्ड करीबन 5 साल से बंद पड़ा था और राशन ना मिलने पर पूरा परिवार दिक्कतें झेल रही थी
तभी परमेश्वर भुइँया ने समाजसेवी विनय चौहान के पास अपने परेशानियों को लेकर गया
जैसे ही विनय चौहान को खबर मिली वह तुरंत उच्च अधिकारी को संपर्क कर कुछ दिनों के बाद आज परमेश्वर भुइयां का राशन कार्ड उनको सौप दिया
आपको बताते चलें कि युवा समाज सेवी विनय चौहान द्वारा लगातार छेत्र में बढ़ते कदम समाजिक कार्य छेत्रो में एक अलग पहचान बना चुका हैं।
वही विनय चौहान ने कहा कि अब तक 457 घरों तक राशन कार्ड बना चुके है
हर प्रकार से गरीब परिवारों को मदद करना एक सौख सा बन गया है ।
जीवन के अंतिम समय तक देश और समाज हित के लिए समर्पित अपना कार्य को जारी रखने का संकल्प लिए पूरा कर रहा हूं!
Report By Jitendra Chaudhary (Loyabad, Jharkhand)
By Madhu Sinha
Related Link : --
0 टिप्पणियाँ