BOKARO#भारत सरकार की अपर सचिव श्रीमती निधि खरे, एवं समस्त बोकारो जिला प्रशासन ने वेदांता ईएसएल कोविड केयर फील्ड अस्पताल का जायजा लिया और सराहना की।
बोकारो। 26 नवंबर, 2021 : वेदांता समूह की कंपनी और प्रमुख राष्ट्रीय स्टील उत्पादक वेदांता ईएसएल लिमिटेड ने झारखंड राज्य में कोरोना जैसी भीषण महामारी को निरस्त करने के संकल्प के साथ संचालित कर रहे कोविड केयर फील्ड अस्पताल (बोकारो स्टील सिटी, सेक्टर 5), में आज भारत सरकार के अपर सचिव श्रीमती निधि खरे (उपभोक्ता मामले, खाद एवं सामाजिक वितरण मंत्रालय) ने जायजा लिया और साथ ही चल रहे टीकाकरण अभियान की भी सराहना की।
इस जायजे के दौरान उपयुक्त श्री कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त श्री जय किशोर प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत , सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र कुमार सिंह, जिला परिवाहन पदाधिकारी श्री संजीव कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री राहुल कुमार भारती, सहित जिले के अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं अन्य पदाधिकारियों के स्वागत के लिए ईएसएल के सीईओ एनएल वट्टे सहित ईएसएल के उच्च अधिकारी श्री आशीष रंजन एवं श्री संजय सिन्हा उपस्थित थे।
इस अवसर पर ईएसएल स्टील लिमिटेड के सीईओ, एनएल वट्टे ने कहा " मानव युग में आए इस सदी के भीषण महामारी ईएसएल जन जीवन एवं अपने समुदाय के साथ सदैव खड़ा रहा है एवं इस महामारी को निरस्त करने का यथा संभव प्रयास करता रहा है । आज श्रीमती निधि खरे ने वेदांता ईएसएल द्वारा संचालित कोविड फील्ड अस्पताल का जायजा लिया और हालिया वेदांता कोविड फील्ड अस्पताल में हुए 3 लाख 60 हजार से अधिक टीकाकरण के उपलब्धि की सराहना की । उनके द्वारा कहे गए प्रेरक शब्दों से ईएसएल कोविड फील्ड अस्पताल की नई ऊर्जा मिली है । मैं आशा करता हूँ की ईएसएल अपने समुदाय और राज्य निर्माण की यात्रा में दृढ़ संकल्प के साथ ऐसे ही आगे बढ़ता रहेगा।"
आने वाले समय में वेदांता ईएसएल का लक्ष्य बोकारो को कोरॉना जैसी महामारी से सम्पूर्ण मुक्ति देना, अपने समुदाय और राज्य के लोगो को जागरूक करना एवं बोकारो में 15 लाख से अधिक टीकाकरण सुनिश्चित करना है, जिसमे 05 - 17 वर्ष की आयु के लोग भी शामिल होंगे ।
वेदांता अपने प्रत्येक कर्मचारी, समुदाय और व्यवसायिक भागीदारी के स्वस्थ और सुरक्षा के लिए प्रतिबंधित है, जिसे मजबूती देते हुए ईएसएल स्टील लिमिटेड ने इस महामारी में समस्त ईएसएल परिवार को सुरक्षित रखने के लिए हर संभव कदम उठाया है।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ