RANCHI#*कार्यकारिणी समिति की बैठक संपन्न*
फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इन्डस्ट्रीज के इस सत्र के कार्यकारिणी समिति की दूसरी बैठक आज चैंबर भवन में अध्यक्ष धीरज तनेजा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। राजधानी में नो इंट्री की नई व्यवस्था से व्यवसायियों की चिंता को देखते हुए अध्यक्ष श्री तनेजा ने कहा कि दुर्गा पूजा को देखते हुए यह अस्थाई व्यवस्था है, इसलिए व्यापारी संयम बनाकर रखें। वर्तमान में सडको पर बढती भीड को नियंत्रित करने में व्यापारी और ग्राहक सहयोग करें। साथ ही उन्होंने अपर बाजार आनेवाले व्यापारियों व ग्राहकों से यह अपील की कि वेंडर मार्केट में बने बेसमेंट पार्किंग को व्यवहार में लायें ताकि आने-जाने में सहूलियत हो और यातायात सुगम बना रहे।
बैठक के दौरान राज्य में जारी पावरकट से उत्पन्न समस्या पर भी चर्चा की गई। चैंबर अध्यक्ष धीरज तनेजा ने नाराजगी जताते हुए कहा कि उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली मिलना उनका मौलिक अधिकार है, राज्य में निर्बाध रूप से बिजली मिले इस हेतु सरकार को गहन चिंतन करने की आवष्यकता है। बैठक के दौरान ही देवीपुर औद्योगिक क्षेत्र में उद्यमियों को भूमि आवंटन के उपरांत पोजीशन लेने में हो रही कठिनाईयों पर संथाल पगरना प्रमण्डल के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष की चिंता पर अध्यक्ष धीरज तनेजा ने शीघ्र ही इस मामले में विभागीय सचिव के साथ बैठक का आष्वासन दिया। यह भी कहा कि राज्य में अवस्थित विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के मुद्दे पर भी फेडरेशन द्वारा प्रयासों को गति दी जायेगी। उन्होंने यह भी कहा कि दुर्गा पूजा के उपरांत फेडरेशन चैंबर द्वारा सभी जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ राज्यस्तरीय बैठक का आयोजन कर सभी जिलों की समस्याएं एकत्रित कर, त्वरित समाधान का प्रयास किया जायेगा।
सरकारी योजनाओं के अनुरूप व्यवसायियों को बैंकों से कॉलेटोरॉल फ्री लोन मिलने में हो रही कठिनाई तथा डाल्टनगंज शहर की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए ट्राफिक डीएसपी की आवष्यकता पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आकर्ष आंनद ने चर्चा की। व्यवसायियों की चिंताओं को देखते हुए चैंबर अध्यक्ष धीरज तनेजा ने राज्य सरकार से रविवार को स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के जारी प्रतिबंधों को शिथिल करने की अपील की। साथ ही उन्होंने त्यौहारों के समय सडकों पर बढती भीड को देखते हुए व्यापारियों को सुरक्षित व्यापार करने के लिए कोविड-19 के सभी सुरक्षा मानकों का पालन करने की अपील की।
आज की बैठक में चैंबर के कुल 29 उप समितियों का गठन किया गया। उप समितियों में मुख्यतः ऑटोमोबाइल डिलर्स-सुमित जैन, बैंकिंग-महेंद्र जैन/रोहित जैन, पैसेंजर ट्रांस्पोर्टेषन-अनिस बुधिया, सीविक एमीनिटी (आरएमसी)-अमित शर्मा/प्रभाकर गौतम, सीविल एवीयेशन-शैलेष अग्रवाल/दिनेश प्रसाद साहू, कोल-नरेंद्र टिकमानी/राम नारसरिया, कंस्ट्रक्षन एण्ड इंन्फ्रास्ट्रक्चर-रविराज अग्रवाल, अंकुर अनिल, को-ऑर्डिनेशन विद एफिलियेटेड-प्रमोद श्रीवास्तव/अमित किषोर, डाटा अपग्रेडेशन-राजीव सहाय/वरूण जालान, डायरेक्ट टैक्सेसन-आदित्य शाह/साकेत सर्राफ, एजुकेशन-विकास सिन्हा/विपुल मुंजल, इन्वायरमेंट एण्ड पॉल्यूषन-मुकेश कुमार, फिल्म आर्ट-आनंद जालान, एफएमसीजी एण्ड ड्यूरेबल ट्रेड-संजय अखौरी/सौरव नरेडी, जीएसटी (स्टेट)-ज्योति पोद्दार, जीएसटी सेंट्रल-रंजीत गाडोदिया, हेल्थ-डॉ अभिषेक रामाधीन/डॉ0 अनंत सिन्हा, श्रम एवं मापतौल-प्रमोद सारस्वत, मेडिसीन-मितेष ड्रोलिया/अमित किषोर, माइंस मिनरल-प्रमोद चौधरी, रेलवे-नवजोत अलंग, रियल एस्टेट एण्ड अर्बन डेवलपमेंट-आलोक सरावगी, रिन्यूअबल एनर्जी-शषांक धरनीधरका, स्वच्छ भारत व पौधरोपण-किशन अग्रवाल, टेलिकम्यूनिकेषन-अंगद गांधी, टेक्सटाइल ट्रेड एण्ड टेक्सटाइल पार्क-हैपी किंगर/मनमोहन मोहता, टूरिज्म-सोनी मेहता, ट्रेड फेयर एण्ड सेमिनार-अनिल अग्रवाल, ट्रेड रिटेल-योगेंद्र पोद्दार सम्मिलित हैं। शेष अन्य कमिटियों का गठन अगली कार्यकारिणी समिति में किया जायेगा।
आज की बैठक में चैंबर अध्यक्ष धीरज तनेजा, उपाध्यक्ष राहुल साबू, दीनदयाल बरनवाल, महासचिव राहुल मारू, सह सचिव विकास विजयवर्गीय, रोहित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनीष सर्राफ, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आकर्ष आनंद, गोपालकृष्ण शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य आदित्य मल्होत्रा, अमित शर्मा, अनिल अग्रवाल, अनिस बुधिया, डॉ. अभिषेक रामाधीन, किषोर मंत्री, मुकेश अग्रवाल, नवजोत अलंग, राम बांगड, वरूण जालान, सदस्य अमित किषोर, पूर्व अध्यक्ष बिकास सिंह, रंजीत गाडोदिया, सज्जन सर्राफ, अंचल किंगर उपस्थित थे।
Report By Vijay Kumar (Ranchi, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ