ESL को आजीविका परियोजनाओं के तहत मिला 10th एक्ससीड सीएसआर पुरस्कार 2021

ESL को आजीविका परियोजनाओं के तहत मिला 10th एक्ससीड सीएसआर पुरस्कार 2021। 


बोकारो, 12 अक्टूबर, 2021ः वेदांता ग्रुप की कंपनी और मुख्य नेशनल स्टील प्लेयर ईएसएल स्टील लिमिटेड को आजीविका परियोजनाओं के तहत 10वां सीएसआर अवॉर्ड 2021 से सम्मानित किया गया। ईएसएल को वाड़ी, जीविका, और वेदांता ईएसएल स्किल स्कूल जैसे आजीविका परियोजनाओं के तहत लोगों को लाभान्वित करने के लिए यह सम्मान दिया गया। पुरस्कार समारोह का आयोजन सतत विकास फाउंडेशन द्वारा एमओईएफ और सीसी (पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन) मंत्रालय के सहयोग से किया गया था|

कंपनी ने वाड़ी परियोजनाओं के तहत जनजातीय किसान परिवारों के स्वामित्व वाली बंजर/सूखी भूमि में अंतर खेती के माध्यम से एक एकड़ की जमींन में आम और अमरूद के बागान विकसित करने की शुरुआत की है। यह परियोजना किसानों को टिकाऊ कृषि के बारे में शिक्षित करने, उनके जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने और देश के आदिवासी बहुल क्षेत्रों में महिलाओं को सशक्त बनाने में मदद कर रही है। अब तक 200 किसानो को इस परोयोजना का लाभ मिल चूका है और अगले 5 सालों में 500 से अधिक किसानो को लाभ पहुँचाने का लक्ष्य है |

इसी तरह ईएसएल जीविका परियोजना के तहत 650 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आजीविका प्रदान कर चूका है और अगले 3 सालों में 1500 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को लाभान्वित करने का लक्ष्य है | वही कंपनी अपने वेदांता ईएसएल स्किल स्कूल के द्वारा अगले 3 सालों में 550 से अधिक युवा को आजीविका प्रदान करने का लक्ष्य रखता है | 

एनएल वट्टे, सीईओ, ईएसएल स्टील लिमिटेड ने इस अवसर कर कहा, ‘‘हमें खुशी है कि ईएसएल को 10वां सीएसआर पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया, यह हमारे लिए गर्व की बात है की ईएसएल के द्वारा कीए जा रहे आजीविका परियोजना के तहत हमे यह पुरस्कार मिला | हमारा लक्षय सामाजिक विकास और सम्मान के कल्याण के लिए कदम बढ़ाना है, हमारी सीएसआर टीम पूरी मेहनत के साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित करने का प्रयाश कर रही है | 10वां सीएसआर पुरस्कार 2021 हमे अधिक बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करता है। मैं उनके प्रति आभारी हूं जिन्होंने हमारे प्रयासों को पहचान कर हमें यह सम्मान दिया है। अंत में मैं ईएसएल से जुड़े हर व्यक्ति को बधाई देना चाहूंगा, जिनकी वजह से ही हमें यह उपलब्धि हासिल हुई है।“

पुरस्कार समारोह का आयोजन 8 अक्टूबर 2021 को देहरादून, उत्तराखंड में किया गया था। इस अवसर पर  ईएसएल की ओर से आशीष रंजन, प्रमुख सीएसआर, ईआर और पीआर ने पुरुस्कार ग्रहण किया। यह पुरस्कार माननीय लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त), उत्तराखंड के राज्यपाल और माननीय श्री हरक सिंह रावत, वन और पर्यावरण मंत्री, भारत सरकार की उपस्थिति में प्रदान किया गया था |


By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ