RANCHI#*जन सेवा ही असली सेवा है : मुशताक आलम*
नवरात्र के पावन अवसर पर मूक बधिर बच्चो के संस्थान सृजन हेल्प, कुम्हारटोली सुखदेवनगर में अरिंदम फैशन द्वारा "वाटर फिल्टर और बच्चियों के लिए पायजामा " वितरण कार्यक्रम आज दिनांक 11-10-2021 दिन सोमवार को किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो जिलाध्यक्ष श्री मुशताक आलम, विशिष्ट अतिथि के रूप में झामुमो राँची जिला सचिव डाॅ हेमलाल कुमार मेहता हेमू उपस्थित थे।
जिलाध्यक्ष श्री मुशताक आलम ने कहा कि यहाँ जो बच्चे तालिम ले रहे हैं संस्थान की संचालिका श्रीमती गुंजन देवी जी का सराहनीय कदम है। जब लोग सभी जगहों से थक हार जाते हैं तब गुंजन देवी के पास आते हैं और बच्चे अच्छी तालीम लेकर जाते हैं। आज इन बच्चों के बीच आकर गर्व महसूस कर रहा हूँ। इसके लिए अरिंदम फैशन के निदेशक श्री रवि वर्णवाल को भी धन्यवाद देते हैं। उन्होंने रवि वर्णवाल जी से कहा कि सॄजन को हमेशा मदद करते रहें, जन सेवा ही असली सेवा है।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ