अंजुमन चुनाव की प्रक्रिया चालू है और मुंतज्मा के सदस्य (वोटर) बनाये जाने की समय सीमा अब समाप्त हो चुकी है -- मोहम्मद असलम।

अंजुमन चुनाव की प्रक्रिया चालू है और मुंतज्मा के सदस्य (वोटर) बनाये जाने की समय सीमा अब समाप्त हो चुकी है -- मोहम्मद असलम।


झारखंड मुस्लिम सेंट्रल कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष सह- पूर्व पार्षद मोहम्मद असलम ने कहा कि अंजुमन चुनाव की प्रक्रिया चालू है और मुंतज्मा के सदस्य(वोटर) बनाये जाने की समय सीमा अब समाप्त हो चुकी है जो दिनाँक 7 अक्टूबर 2021 तक अंतिम थी नए वोटर्स बनाने के लिए 1450 आवेदन विभिन्न पंचायत,सोसाइटी क्लब कमिटी के द्वारा अन्जुमन इस्लामिया रांची के चुनावी कार्यालय में  जमा करवाया गया है।

अब चुनाव समिति स्क्रूटनी के बाद तय करेगी कि जो आवेदन जमा हुए है वो कितने सही है और कितने फर्जी है,चुनाव समिति स्क्रूटनी में जल्दबाजी न करे शहरी क्षेत्र में भौतिकी सत्यापन कर आवेदन की जांच किया जा सकता है परंतु ग्रामीण क्षेत्र में भौतिकी सत्यापन करने में  समिति विफल नजर आ सकती है क्योंकि इसमें काफी समय लगेगी और चुनाव समिति के सामने जल्द चुनाव करवाने की चुनौती है।

मैं अन्जुमन इस्लामिया  चुनाव संयोजक से मांग करता हूँ कि मुंतज्मा के सदस्य बनने के लिए दिए गए आवेदनों को अच्छी तरह से जांच एवं नियमावली के अनुसार उनको वोटर्स बनाये ग्रामीण इलाकों में जाकर पंचायत एवं कमिटी क्लब की भौतिकी सत्यापन करे कार्यालय आदि है भी या नही सब सत्यापित होने के बाद ही उनको मुंतज्मा का सदस्य बनाने के बारे में विचार करे।

तथा पूर्व में झारखण्ड मुस्लिम सेंट्रल कमिटी के सुझाए एवं मांग पर गहनतापूर्वक विचार करते हुए स्क्रूटनी के बाद जितने भी योग्य आवेदन को स्वीकृत किये जाने के साथ ही अयोग्य आवेदन क्यो अस्वीकृत की गई उसको कारण के साथ आम अवाम के लिए प्रदर्शित करने की उपाय करें।

जिससे क्यो और किसलिए अयोग्य किया गया है उसमे पारदर्शिता बनी रहे।

कोरोना गाइडलाइंस के नियम को मानते हुए अन्जुमन चुनाव 5 चरणों मे किया जाना चाहिए। मतदान के बाद प्रत्येक दिन के मतपेटी को  जिला प्रशासन के अभिरक्षा में स्ट्रांग रूम में प्रत्याशियो के सामने रखने की व्यवस्था करने की प्रबंध करे


By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ