RANCHI#28 अक्टूबर2021 : कांग्रेस प्रवक्तागण ने कहा कि वर्तमान व्यवस्था के कारण सप्ताहांत में बाज़ारों में अनावश्यक भीड़ हो रही है जिससे संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है ।
ये ठीक है कि कोरोना का संक्रमण घटा है टला नहीं है महागठबंधन सरकार ने लगातार संवेदनशीलता और सजगता से लोगो को जागरूक बनाते हुए इसे नियंत्रण में लाया है तीसरे लहर की आशंका भी बनी हुई है वहीं धनतेरस दीपावली भाई दूज चित्रगुप्त पूजा लोकआस्था का महापर्व छठ भी आसन्न है जिसकी तैयारी में व्यावसायिक जगत और आम जनमानस दोनो लगे हुए हैं जीवन और जीविका दोनो के रक्षार्थ महागठबंधन सरकार कृतसंकल्प है वर्तमान में रविवार को आवश्यक चीजों को छोड़कर दुकानों के खुलने पर पाबंदी है । कल आपदा प्रबंधन की बैठक होनेवाली है इस लिए हम माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं आपदा प्रबंधन मंत्री से मांग करते हैं कि कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करते हुए रविवार को भी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को खोलने की अनुमति प्रदान की जाए , उक्त मांग झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद , राकेश सिन्हा एवं सतीश पॉल मुंजनी ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा ।
कांग्रेस प्रवक्तागण ने कहा कि वर्तमान व्यवस्था के कारण सप्ताहांत में बाज़ारों में अनावश्यक भीड़ हो रही है जिससे संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है ।
प्रवक्ताओं ने कहा कि हम व्यावसायिक जगत से भी अपील करते हैं की कोरोना को नियंत्रण में रखने के लिए अपने प्रतिष्ठानों में कोरोना से बचाव को लेकर सरकारी गाइडलाइन्स का सख्ती से अनुपालन करें । वहीं सरकार और प्रशासन बस पड़ाव रेलवेस्टेशन हवाई अड्डे पर कोरोना जांच को लेकर सख्ती बढ़ाये क्योंकि त्यौहारों के इस मौसम में बड़े पैमाने पर लोग आवागमन करते हैं उक्त स्थानों पर प्रशासन सुरक्षाबलों एवं अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करे जिससे जांच में कोताही न हो
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ