RAMGARH#सतर्कता जागरूकता सप्ताह(26 October-01 November)

RAMGARH#सतर्कता जागरूकता सप्ताह(26 October-01 November) 

सिर्फ घुस  लेना-देना ही भ्रष्टाचार नहीं बल्कि अपने कार्यों को ईमानदारी पूर्वक नहीं करना भी भ्रष्टाचार में आता है। _ (मुख्य महाप्रबंधक बरका सयाल) 


रामगढ़ जिला के भुरकुंडा सीसीएल  सयाल जीएम कार्यालय के प्रांगण में 26 अक्टूबर से 1 नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है।

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक अमरेश कुमार सिंह के द्वारा हरी झंडी दिखाकर सतर्कता अभियान कि शुरुआत किया गया।  महाप्रबंधक ने जनता को संदेश देते हुए कहा कि भ्रष्टाचार का मतलब सिर्फ लेना-देना नहीं बल्कि इमानदारी पूर्वक अपने कार्यों को नहीं करना भी भ्रष्टाचार है ।इसलिए आपको जो जिम्मेवारी मिली है उसे ईमानदारी पूर्वक निभाए यही सबसे बड़ी निष्ठा है। इमानदारी पूर्वक अपनी और कर्तव्य निष्ठा के साथ अपने काम पर ध्यान दें और ना रिश्वत ले और ना किसी को दें।

सतर्कता जागरूकता सप्ताह 26 अक्टूबर से 1 नवंबर 2021 तक मनाया जा रहा है. यह प्रतिवर्ष केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल (31 अक्टूबर) के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है.

सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2021 के लिए (सतर्क भारत, समृद्ध भारत). जागरूकता सप्ताह अभियान, नागरिक भागीदारी के माध्यम से सार्वजनिक जीवन में अखंडता और संभावना को बढ़ावा देने के लिए हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।



Report By Mahesh Prasad (Ramgarh Jharkhand),


By Madhu Sinha


Related Link ;--



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ