RAMGARH#पतरातू प्रखंड के विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा के बैनर तले 25 गांव के विस्थापित प्रभावित जनी शिकार आंदोलन को लेकर पीटीपीएस काली मंदिर में हजारों की संख्या में विस्थापित प्रभावित पहुंचे, और पैदल मार्च करते हुए पी वी यू एन एल गेट के समक्ष शक्ति प्रदर्शन किया।

RAMGARH#पतरातू प्रखंड के विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा के बैनर तले 25 गांव के विस्थापित प्रभावित जनी शिकार आंदोलन को लेकर पीटीपीएस काली मंदिर में हजारों की संख्या में विस्थापित प्रभावित पहुंचे, और पैदल मार्च करते हुए पी वी यू एन एल गेट के समक्ष शक्ति प्रदर्शन किया।


रामगढ़ जिला के पतरातू प्रखंड के विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा के बैनर तले 25 गांव के विस्थापित प्रभावित जनी शिकार आंदोलन को लेकर पीटीपीएस काली मंदिर में हजारों की संख्या में विस्थापित प्रभावित पहुंचे, और पैदल मार्च करते हुए पी वी यू एन एल गेट के समक्ष शक्ति प्रदर्शन किया।

 परंपरारिक हथियारों से लैस होकर महिलाएं पुरुष की वेशभूषा में निकली। 

इस आंदोलन को लेकर रामगढ़ जिला पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद थी। इस मौके पर हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ,

गोमिया विधायक लंबोदर महतो, केंद्रीय महासचिव आजसू पार्टी के रोशन लाल चौधरी मौजूद थे। इस मौके पर गोमिया विधायक आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि विस्थापितों के हक और अधिकार मिलना चाहिए । वही हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि पीवीयूएनएल से लगातार कहां जा रहा है कि 25 गांव के विस्थापित परिवार के लोगों को कार्यों में रखा जाए परंतु इनके द्वारा दूसरे जगहों के मजदूरों को रखा जा रहा है जो सही नहीं है। सांसद ने फिर कहा कि कांग्रेस पार्टी का ही देन है विस्थापितों का हक और अधिकार अब तक अधूरा है।


 केंद्रीय  महासचिव रोशन लाल चौधरी ने कहा कि पीवीएनएल अगर अब विस्थापितों की मांग अब नहीं सुनेगा तो अनिश्चितकालीन चक्का जाम किया जाएगा। विस्थापितों प्रभावितों के साथ सांसद जयंत सिन्हा के द्वारा पीवीयूएनएल प्रबंधक एचआर हेड एस जोसेफ , राहुल गौतम को ज्ञापन सौंपा। विस्थापित प्रभावित की मुख्य मांग झारखंड सरकार द्वारा घोषित विस्थापित प्भावितों व स्थानीय नियुक्तियों में 75% आरक्षण लागू करें, विस्थापित को उचित मुआवजा पूर्ण आवास 2003 कानून के तहत शीघ्र दिया जाए ,विस्थापित प्रभावितों के लिए वोकेशनल ट्रेनिंग की व्यवस्था की जाए, सभी विस्थापित प्रभावितों गांव में मूलभूत सुविधा मुहैया कराया जाए।


Report By Mahesh Prasad (Ramgarh, Jharkhand)


By Madhu Sinha


Related Link :--



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ