DHANBAD#दलित इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ झारखंड की ओर से 4 सदस्य की एक टीम दलित इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ जितेन्द्र पासवान से मुलाकात किया ।

 DHANBAD#दलित इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ झारखंड  की ओर से 4 सदस्य की एक टीम दलित इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ जितेन्द्र पासवान से मुलाकात किया ।


 जिसमें डी आई ए झारखंड के डिप्टी चेयरमैन पी के पासवान , महासचिव संजय राम , अदित्य प्रसाद , फादर पंकज कुमार राम , विजेता पासवान ने गुलदस्ता और झारखंड का मिठाई दे कर स्वागत किया ।दलित इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ झारखंड की ओर से अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की व्यवसाय और  उद्योग     कर आपने जीवन मे आर्थिक क्रंति का आगाज  की शुरुआत किया है । अभी तक 200 से ज्यादा कुटीर उद्योग , एम एस एम ई लोन  का लाभ दलित और आदिवासी समुदाय को दिलाया गया है ।


Report By Pramod Paswan (Local Editor, Jharkhand)


By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ