DHANBAD#लोयाबाद में आबकारी विभाग और स्थानीय पुलिस की संयुक्त छापामारी के दौरान 300 किलो जावा महुआ और 30 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया।

DHANBAD#लोयाबाद में आबकारी विभाग और स्थानीय पुलिस की संयुक्त छापामारी के दौरान 300 किलो जावा महुआ और 30 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया।


लोयाबाद में आबकारी विभाग और स्थानीय पुलिस की संयुक्त छापामारी के दौरान 300 किलो जावा महुआ और 30 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया।

 कनकनी 3 नंबर लोयाबाद, सेंद्रा, इन जगहों पर बीसीसीएल के बंद क्वार्टर में अवैध रूप से महुआ जुलाई का धंधा लंबे समय से चल रहा है।


धनबाद पुलिस कप्तान के दिशा निर्देश अनुसार पूजा में शांति करने को लेकर विभिन्न जगहों पर छापामारी चालू है. इसी दौरान देर रात्रि लोयाबाद कनकनी आदि विभिन्न जगह पर छापामारी कर भारी मात्रा में शराब और महुआ जब्त किया गया।

 कनकनी 4 नंबर लोयाबाद 4  नंबर, काली मंदिर, सेंद्रा आदि विभिन्न जगह पर संयुक्त छापामारी आबकारी विभाग स्थानीय पुलिस ने किया।



Report  By Mukesh Chaudhary & Jitendra Chaudhary (Loyabad, Jharkhand)


By Madhu Sinha


Related Link :--



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ