BOKARO#पुलिस लाइन बैरक में गोली लगने से पुलिस जवान की हुई मौत।
बोकारो इंसास राइफल से चली गोली जो मृतक जवान का ही वेपंस बताया जा रहा है। मृतक जवान का नाम सुशील द्विवेदी है जो बोकारो पुलिस जिला बल का जवान है और धनबाद का रहनेवाला है। साल 2011 बैच का जवान है और 2019 में एसटीएफसी से बोकारो जिला बल में पदस्थापना हुई थी।
इधर घटना की सूचना मिलते ही बोकारो एसपी चंदन कुमार झा घटनास्थल पर पहुंच गए जहां पर एसपी ने घटना की पुष्टि की है उन्होंने कहा है कि गोली उनके ही वेपन से चली है और गोली सीने में लगी है। फिलहाल एसपी अब।मामले की जांच की बात कह रहे है हादसा या आत्महत्या इस पर बोकारो एसपी ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है लेकिन ऐसे बताया जा रहा है कि जवान वैकेंसी लेकर जा रहा था इसी दौरान हादसा हुआ और जवान की मौत हो गई पूरे मामले की जांच की जा रही है।
वही घटनास्थल पर मौजूद पुलिस मेंस एसोसिएशन के झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष राकेश पांडे का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है कि आखिर मौत किन कारणों से हुई। लेकिन प्रथम दृष्टया हो सकता है की बरसात के दौरान जमीन पर फिसलन काफी हो जाता है इसी दौरान फिसलने के चलते इस तरह की घटना हो सकती है या फिर अक्सर शाम को मैगजीन से गोली खाली किया जाता है तो इसी दौरान भी घटना घट सकती है पूरे मामले की जांच की जा रही है और जो भी होगा बोकारो एसपी के द्वारा जांच के बाद सामने आ जाएगा।
Report By Rakesh Kumar Singh (Bokaro, Jharkhand)
By Madhu Sinha
Related Link ---

0 टिप्पणियाँ