BOKARO#ललपनिया सब- स्टेशन से लूटा गया ट्रांसफार्मर बोकारो से बरामद।

BOKARO#ललपनिया सब- स्टेशन से लूटा गया ट्रांसफार्मर बोकारो से बरामद।


22 सितम्बर की रात में ललपनिया के तिलैया गांव में बने सब स्टेशन में साइड के मजदुरों को बंधक बनाकर आये चोरों ने गैस कटर मशीन से 315 केवीए को दो ट्रांसफॉर्मर से क्वाइल काटकर निकाल लिया। जिसकी कीमत 15 लाख रुपये थी। जिसे चोर लेकर भाग निकले थे।

चोर गैस कटर का इस्तेमाल कर 315 KVA के दो ट्रांसफार्मर से क्वॉयल काटकर ले भागे थे ।

लूटी गई क्वॉयल की कीमत लगभग 15 लाख रुपये बताई जा रही है ।

 ललपनिया पुलिस ने करवाई करते हुए बोकारो इंडस्ट्रियल एरिया के एक इकाई में छापेमारी कर लूटे गए ट्रांसफार्मर के पुर्जे बरामद किया है ।

बोकारो में आज सुबह  ललपनिया पुलिस बालीडीह पुलिस के सहयोग से  हिंदुस्तान केमिकल में छापेमारी कर वहाँ से एल्यूमीनियम कॉइल को बरामद किया ।

 पुलिस ने हिंदुस्तान केमिकल से 1 व्यक्ति को भी अपने साथ लेकर गई है ।

 मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में अबतक  6 लोगों को अभी तक पुलिस ने गिरफ्तार किया है  फरार 3 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है ।


Report By Rakesh Kumar Singh (BOKARO, JHARKHAND)


BY Madhu Sinha


Related Link :--



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ