Vedanta ESL Steel Limited ने कहा कि कर्मियों की मौत का पूर्ण निष्पक्षता से जांच हो रही है।
वेदांता ईएसएल स्टील लिमिटेड के जनसंचार प्रमुख शिल्पी शुक्ला ने कहा कि थाइसेनक्रुप्प एलेवेटर (लिफ़्ट) कम्पनी के कर्मचारी लिफ़्ट ठीक करने का काम करने हमारे प्लांट में आए थे। अपनी लिफ़्ट पर काम करते वक़्त उनमें से 3 के साथ हुए एक दुखद हादसे में आज शाम उनकी मृत्यु हो गई। हम इस दुखद मामले की पूरी जांच कर रहे हैं। हमें इन कर्मियों के परिवार से पूरी सहानुभूति है। हम कर्मियों के परिवारजनों के साथ हर तरह से सहयोग करेंगे और इस मामले के पूर्ण निष्पक्षता से जांच हो रही है। जब तक की सत्य पूरी तरह से सामने न आए, हमारा अनुरोध है की हमारा सहयोग दें और दिवगंत आत्माओं की शांति की प्रार्थना करें।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ