RANCHI#मारवाड़ी कॉलेज अनुबंधित कर्मचारी संघ ने मांग की कि कॉलेज कर्मचारियों को भी नियमित किया जाए।
रांची। आज दिनांक 28.9.2021 मारवाड़ी कॉलेज अनुबंधित कर्मचारी संघ द्वारा सिर्फ यूनिवर्सिटी कर्मचारियों की ही सेवा नियमित की, बाकी सभी अंग्रीभूत कॉलेज के अनुबंध कर्मचारियों के साथ सौतेला रुख अपनाया गया। जिसके विरोध मे पिछले 23.9.2021 से धारणा पे बैठे हैं, परंतु अभी तक यूनिवर्सिटी द्वारा किसी तरह की उचित् कार्रवाई नही कि गई, जिसके वजह से सभी कार्य और एक्सम् बाधित रहे जिसके कारण सभी स्टूडेंट्स काफी परेशान रहे। कर्मचारियों की यही मांग है कि जिस तरह यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों को नियमित किया गया वैसे हि कॉलेज कर्मचारियों को भी नियमित किया जाये।
By Madhu Sinha
Related Link :-
0 टिप्पणियाँ