Ranchi#वार्ड 26 में अरगोड़ा चौक पर 2 महीने से लगातार जल जमाव।
रांची । वार्ड 26 में अरगोड़ा चौक पर 2 महीने से लगातार जल जमाव से परेशान होकर आज निगम द्वारा लगाये गए 3 डीसेंट्रिंग मसीन हटा दिया गया है, क्योंकि लगातार रांची नगर निगम द्वारा दीसेंट्रिंग मशीन और पंपिंगसेट लगाकर जो पानी निकालने का कार्य कर रहा है वह "समुद्र को चिड़िया के चोच से सुखाने" के बराबर प्रतीत होता है और उससे निगम का भारी राजस्व का प्रतिदिन क्षति हो रहा है।
निगम द्वारा या सरकार के अन्य विभाग (जैसे- जूटको और पीडब्ल्यूडी द्वारा ठोस कदम ) नहीं उठाए जाने के कारण रांची का पूरे जनता मेँ निगम के प्रति रोष प्रतीत होता है इसलिए ऐसा प्रतीत होता है कि यह कार्य करने के लिए नहीं बल्कि फोटो खींचने का एक सेल्फी प्वाइंट बनकर रह गया है।
निगम के सभी पदाधिकारी से निवेदन है कि वहां फोटो नहीं ले बल्कि सरकार से समन्वय बनाकर कोई ठोस कदम उठाया जाए, जब तक ठोस कदम नहीं उठती है तब तक निगम का कोई भी मशीन या सफाई कर्मी वहां लगने नहीं दिया जाएगा।
By Madhu Sinha




0 टिप्पणियाँ