JHARKHAND#CM हेमंत सोरेन दुमका से सोना सोबरन धोती/साड़ी/लुंगी वितरण योजना का किया शुभारंभ ।
दुमका । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोना सोबरन धोती/साड़ी/लुंगी वितरण योजना का शुभारंभ किया। योजना के लिए 500 करोड़ का प्रावधान सरकार ने किया है। लाभुकों को साल में दो बार ₹10 में धोती/ साड़ी/लूंगी मिलेगा।
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि सरकार गरीबों को अतिरिक्त राशन कार्ड उपलब्ध कराने के साथ-साथ अनुदानित दर पर धोती/साड़ी/लुंगी उपलब्ध करा रही है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन ₹37 करोड़ 92 लाख 39 हज़ार 800 की 18 योजनाओं का उद्घाटन और ₹2 अरब 30 करोड़ 76 लाख 7 हज़ार 600 की योजनाओं की आधारशिला रखी।
By Madhu Sinha




0 टिप्पणियाँ