आज के बैठक को संबोधित करते हुए (JMCC) झारखंड मुस्लिम सेंट्रल कमिटी के कार्यवाहक अध्यक्ष मो०असलम ने कहा कि उलेमाओ के साथ नाइंसाफी बर्दास्त नही की जाएगी

आज के बैठक को संबोधित करते हुए (JMCC) झारखंड मुस्लिम सेंट्रल कमिटी के कार्यवाहक अध्यक्ष मो०असलम ने कहा कि उलेमाओ के साथ नाइंसाफी बर्दास्त नही की जाएगी।


आज दिनाँक 27/09/2021 को रांची के विभिन्न मस्जिदों के इमाम एवं उलेमाओ की एक अहम बैठक अमन कम्युनिटी  हॉल में हुई इस बैठक की अध्यक्षता एकरा मस्जिद के इमाम एवं खतीब मौलाना डॉ० ओबैदुल्लाह कासमी ने किया। आज की बैठक मौलाना कलीम सिद्दीकी के गिरफ्तारी को गैर कानूनी मानते हुए उलेमाओं ने निर्णय लिया कि मौलाना कलीम सिद्दीकी को रिहाई की मांग करने के लिए संवेधानिक तरीके से प्रदर्शन किया जाएगा प्रदर्शन की रूप रेखा क्या होगी आगामी बुधवार दिनाँक 29/09/2021 को होने वाले उलेमाओं की बैठक में तय किया जाएगा।,संभवत: आने वाले शुक्रवार को बाद नमाज जुमा महात्मा गांधी मार्ग में मानव श्रृंखला के साथ रांची के सभी मस्जिदों से मेन रोड रांची में खामोशी के साथ एहतेजाज किया जाएगा जिसमे लोकतांत्रिक अधिकार के तहत केंद्र एवं उत्त्तर प्रदेश सरकार से मौलाना कलीम सिद्दीकी को बिना शर्त रिहा करने की मांग की जाएगी। 


आज के बैठक को संबोधित करते हुए (JMCC) झारखंड मुस्लिम सेंट्रल कमिटी के कार्यवाहक अध्यक्ष मो०असलम ने कहा कि उलेमाओ के साथ नाइंसाफी बर्दास्त नही की जाएगी, बिना किसी आधार के कौम के रहनुमाओं को कोई भी सरकार कैद नही रख सकती मौलाना कलीम सिद्दीकी के रिहाई के लिये रांची के उलेमाओं के साथ हर कदम पर JMCC उनके साथ रहेगी हम सभी लोकतांत्रिक ढंग से अपने संविधान को मानते हुए मौलाना कलीम सिद्दीकी को रिहा कराने के लिए चरणबद्ध आंदोलन करेंगे आज के बैठक में मुख्य रूप से कारी अंसार,मौलाना सोहेब,मौलाना अब्दुल मजीद,मौलाना दानिश नदवी,मौलाना हयात,मौलाना उमर फारूक,मौलाना अब्दुर रउफ,मौलाना एकराम साहब,मौलाना तहजीबुल हसन,मौलाना रिजवान कासमी,मौलाना यूसुफ,मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी,मौलाना अनवर कासमी,कारी जान मोहम्मद, कारी उजैर कासमी, आदि पचासों उल्लेमाएँ मौजूद थे


By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ