Bokaro# माता रानी की मन्दिर में हुई चोरी, मन्दिर से गहना सहित दान पेटी भी ले गए चोर।
बोकारो । चास थाना क्षेत्र के चीरा चास स्थित नवीन कोऑपरेटिव कॉलोनी स्थित मां दुर्गा गौरी शंकर मंदिर को बीती रात चोरों ने अपना निशाना बनाया है। मंदिर के मुख्य गेट का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मंदिर के प्रबंधक अनुज कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि सोने का दो नथिया, एक मांगटीका व चांदी के मुकुट के साथ-साथ दान पेटी की भी चोरी कर ली गई है। जो लगभग डेढ़ लाख से ऊपर मूल्य की चोरी की गई है।
मंदिर प्रशासन, पुलिस प्रशासन से चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की है। कॉलोनी के लोगों ने कहा कि इससे पूर्व 3 महीना पहले कॉलोनी में रह रहे पुलिस विभाग में कार्यरत इंस्पेक्टर के घर में भी चोरी की घटना हुई थी।
जिसके बाद घटना से मंदिर और कॉलोनी के लोग आहत हैं जो अपने आप को असुरक्षित, असहज महसूस कर रहे हैं। इधर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई हैं।
Report By P. Paswan (Local Editor, Jharkhand), With
Rakesh Kumar Singh (Bokaro, Jharkhand)
By Madhu Sinha
Related Link :--




0 टिप्पणियाँ