BOKARO# बारिश ने मचाई भयंकर तबाही 80 से ज्यादा घर ढह गए, कई घरों में घुसा पानी!

BOKARO# बारिश ने मचाई भयंकर तबाही 80 से ज्यादा घर ढह गए, कई घरों में घुसा पानी!


बोकारो जिले के चंद्रपुरा प्रखंड अंतर्गत दुगदा,नर्रा,तेलो,पोपलो,नाला पट्टी, चंद्रपुरा स्टेशन रोड  एवं उसके अगल,बगल के खटालों के साथ,साथ जगरनाथ मंदिर के किनारे बसे घरों में हो रही लगातार बारिश ने मचाई तबाही।


 कई घरों में घुसा पानी  और लगभग 80 गरीबों के आशियाने बारिश की भेंट चढ़ गई कितने गरीब मजदूरों के घर गिर जाने के कारण बेघर हो गए हैं। 


जिसकी सूचना मिलते ही एसडीओ  बेरमो एवं चंद्रपुरा  वीडीओ, संदीप कुमार मद्धेशिया ने बारिश से प्रभावित इलाकों का दौरा कर निरीक्षण किया एवं सहायता के रूप में प्रत्येक पीड़ित परिवार के बीच 20 किलो चावल, 2 किलो आलू एवं 1 किलो दाल का वितरण किया ।


Report By Rakesh Kumar Singh  ( Bokaro, Jharkhand )


By Madhu Sinha


Related Link :--




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ