भाजपा नेता सह भावी मेयर प्रत्याशी भृगु नाथ भगत ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष आंगनबाड़ी पोषण सखी(धनबाद जिला) के साथ उपायुक्त से मुलाकात की और सौंपा ज्ञापन।

भाजपा नेता सह भावी मेयर प्रत्याशी भृगु नाथ भगत ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष आंगनबाड़ी पोषण सखी(धनबाद जिला) के साथ उपायुक्त से मुलाकात की और सौंपा ज्ञापन।


 धनबाद ।  7 सितंबर  को भाजपा नेता सह भावी मेयर प्रत्याशी भृगु नाथ भगत ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष आंगनबाड़ी पोषण सखी(धनबाद जिला) के साथ उपायुक्त से मुलाकात की और सौंपा ज्ञापन।


पोषण सखी को पिछले 6 माह से मानदेय नहीं मिल रहा है जिसके कारण पोषण सखी में रोष है मानदेय नहीं मिलने के कारण परिवार चलाना मुश्किल हो गया है एक तो कोरोना के मार पहले से ही झेल रही पोषण सखी अब आर-पार की लड़ाई लड़ने के मूड में हैं उपायुक्त ने पोषण सखी के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि  अभी आवंटन नहीं है आवंटन आने के बाद ही मानदेय का भुगतान हो पाएगा, पोषण सखी उपायुक्त के आश्वासन से खुश नहीं है वे अब मुख्यमंत्री के पास धरना देने पर विचार कर रही है श्री भगत ने कहा कि मेरा पूर्ण  समर्थन पोषण सखी के साथ है।




Report By P. Paswan ( Local Editor, Jharkhand)


By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ