श्री तेजस्वी यादव ने कहा कि सभी 81 विधानसभा क्षेत्रों में दौरा करके दल को मजबुती करने के उद्देश्य के साथ आपसी सामंजस्य के साथ सभी लोगों को लग जाना है!
*झारखंड प्रदेश बिहार का पुराना बिहार है, इससे माटी,संस्कृति,भाषा में विभिन्नता के बावजूद भी यहां पर सामाजिक न्याय के मानने वाले लोगों की संख्या सभी दलों से ज्यादा है, यहां पर बिहार से अलग होने के बावजूद लोगों में काफी सामंजस्य है जरूरत है उनलोगों को एकजूट करके पुराने तेवर के साथ दल को मजबूत करके सभी जिलों में संगठन को बुथ लेवल से लेकर प्रखंड, जिला एवं प्रदेश स्तर तक सुदृढ़ किया जाना चाहिए यही संकल्प लेकर गांवों तक संगठन को फैलाना है और जो भी लोग किसी भी कारणवश दल से दूर हैं या नाराजगी में हैं उन्हें दल से जोड़ना है !*
*उक्त बातें झारखंड प्रदेश के पहले राजनीतिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हिन्दुस्तान के सबसे चर्चित युवा आईकॉन बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सह प्रतिपक्ष के नेता श्री तेजस्वी यादव ने कहा कि आज पुरे देश से लेकर बिहार और खास करके झारखंड प्रदेश का सबसे ज्यादा दोहन भाजपा के शासन में हुआ और जितना रायल्टी झारखंड से केन्द्र सरकार को मिलता है उसका किसी तरह का फायदा झारखंड को नहीं मिलता है और केन्द्र सरकार सौतेला व्यवहार कर रहा है ! जिसके कारण बेरोजगार नौजवानों की संख्या काफी बढने के साथ साथ युवाओं में भाजपा के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है ,नौजवान व्यवस्था परिवर्तन के लिए बेचैन हैं! जो आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में देखने को मिलेगा!*
*श्री तेजस्वी यादव ने कहा कि सभी 81 विधानसभा क्षेत्रों में दौरा करके दल को मजबुती करने के उद्देश्य के साथ आपसी सामंजस्य के साथ सभी लोगों को लग जाना है! जिस तरीके से अनुशासन के साथ झारखंड में कार्यक्रम हुआ है ये काबिले तारीफ़ है इसके लिए सभी धन्यवाद के पात्र हैं क्योंकि पुरा कार्यक्रम स्थल से ज्यादा भीड़ बाहर देखने को मिला और पुरा रांची राजदमय नजर आया और कार्यक्रम के अप्रत्याशित भीड़ के कारण काफी छोटा पड़ गया जो झारखंड प्रदेश के संगठन के लिए शुभ संकेत है !*
*ऱाजद के प्रदेश प्रभारी पूर्व केन्द्रीय मंत्री माननीय श्री जय प्रकाश यादव ने कहा कि श्री लालु प्रसाद शुरू से ही गरीब तबके एवं सामाजिक स्तर के निचले पायदान में रहने वाले लोगों के उत्थान के लिए ही काम किया है ये भीड़ एवं उत्साह इस बात को प्रमाणित करता है!*
*सभा को संबोधित करते हुए राजद के प्रदेश अध्यक्ष श्री अभय सिंह एवं प्रधान महासचिव श्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि आज के कार्यक्रम में जिस तरह के उत्साह को देखा गया है इससे ये तय हो गया है कि दल में ईमानदारी के साथ काम करने वाले लोगों को ही प्रोत्साहित किया जाएगा एवं जो करेगा वो पाएगा!कार्यक्रम में झारखंड के विख्यात लोक गायक श्री मुकुंद नायक ने अपनी गायकी में श्री तेजस्वी जीै को गोतिया शब्द से संबोधित गीत गाया!जो काफी रोमांचक था!*
*सभा को मुख्य रूप से प्रदेश प्रभारी पूर्व केन्द्रीय मंत्री माननीय श्री जय प्रकाश नारायण यादव,झारखंड के श्रम कल्याण एवं कौशल विकास मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता, प्रदेश अध्यक्ष श्री अभय कुमार सिंह, प्रधान महासचिव श्री संजय प्रसाद यादव, पूर्व सांसद श्री घुरन राम, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, पूर्व मंत्री श्री राधा कृष्ण किशोर ,कोषाध्यक्ष श्री सुभाष यादव, संजय सिंह यादव, युवा अध्यक्ष रंजन यादव ,विजय राम प्रदेश प्रवक्ता शैलेन्द्र शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती स्मिता लकड़ा ,मनोज कुमार, अनीता यादव, पूर्णेंदू यादव, ने संबोधित किया!*
*कार्यक्रम में राजद के प्रकोष्ठ अध्यक्षों धर्मेन्द्र महतो, ओम प्रकाश यादव, राजेश रौशन, इम्तियाज वारसी ,सी पी सोलंकी के अलावा श्याम दास सिंह, राजेश यादव,सुरेन्द्र प्रसाद,अनिल यादव, मदन यादव,सत्यनारायण यादव, सुखदेव विद्रोही, तारकेश्वर यादव, अमरेन्द्र यादव, मुमताज कुरैशी सहित काफी संख्या में प्रखंड स्तर तक के सम्मानित नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए!*
By Madhu Sinha

0 टिप्पणियाँ