15 सितम्बर को आयोजित होगा कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह।

 15 सितम्बर को आयोजित होगा कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह। 


कुशीनगर, उत्तर प्रदेश।

फ्यूचर इंडिया डेवलपर प्राइवेट लिमिटेड के तत्वावधान में कल दिनांक 15 सितंबर 2021 को होटल रेडियंस पैराडाइज पडरौना रोड कसया कुशीनगर में एक भव्य कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन समय दोपहर 1:00 बजे से किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोरखपुर शहर की पूर्व में डॉक्टर सत्या पांडे करेंगे जबकि मुख्य अतिथि के रूप में धराधाम प्रमुख डॉक्टर सौरभ पांडे मौजूद रहेंगे।

कार्यक्रम का संचालन गोरखपुर शहर के सुप्रसिद्ध कवि और शायर मिन्नत गोरखपुरी करेंगे।

कार्यक्रम के संयोजक नुरुलऐन वारसी ने बताया कि इस कवि सम्मेलन में पं भूषण त्यागी (वाराणसी),अर्शी बस्तवी, सुम्बुल हाशमी (गोरखपुर), आर के भट्ट बावरा, जलाल सिद्दीकी (फैजाबाद), अब्दुल वकार, मिर्जा गालिब कुशीनगरी, भावना द्विवेदीवेदी, सबरी निजाम, मिन्नत गोरखपुरी (गोरखपुर) आदि अपनी प्रस्तुति देंगे।

साथ ही साथ नुरुलऐन वारसी ने बताया कि इस अवसर पर जिले के पूर्व सैनिकों समाजसेवी एवं पत्रकारों का भी सम्मान किया जाएगा।


By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ