Tokyo Olympics - 2020 --- भारतीय महिला हॉकी टीम की सेमीफाइनल में 2 - 1 से हार, रवि कुमार दहिया पहुंचे फाइनल में।

 Tokyo Olympics - 2020 --- भारतीय महिला हॉकी टीम की सेमीफाइनल में 2 - 1 से हार, रवि कुमार दहिया पहुंचे फाइनल में।


Tokyo Olympics - 2020। टोक्यो ओलंपिक में आज 13वां दिन भारत और अर्जेंटीना के बीच महिला हॉकी सेमीफाइनल मैच में अर्जेंटीना ने 2-1 से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई, जबकि भारत अब ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ ब्रॉन्ज मैडल मैच खेलेगा।


अर्जेंटीना की कप्तान मारिया बैरियोन्यूवो ने 18वें मिनट में एक पेनाल्टी गोल करके बराबर किया। भारत को बाद में तीन पेनाल्टी कार्नर मिले, लेकिन टीम उन्हें भुनाने में असफल रहा। लेकिन भारतीय महिला खिलाड़ियों ने अर्जेंटीना टीम को काफी टक्कर दी, भारतीय लड़कियां हार कर भी सबका दिल जीत गई। आखिरी के 10 सेकंड तक भारतीय टीम ने विपक्षी टीम की धड़कनें बढ़ाए रखी।


वही आज पहलवान रवि कुमार दहिया ने भारत का चौथा मैडल पक्का किया। उन्होंने 57 किलोग्राम वेट कैटेगरी के सेमीफाइनल में कजाकिस्तान के नूरीस्लाम सनायेव को पटखनी दी। सेमीफाइनल में रवि एक समय 8 पॉइंट से पीछे चल रहे थे, 1 मिनट बाकी रहते उन्होंने कजाक पहलवान को चित कर मुकाबले से ही बाहर कर दिया। अब फाइनल गुरुवार को होगा, जहां रवि गोल्ड या सिल्वर के लिए अपना दांव लगाएंगे।


By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ