Tokyo Olympics - 2020--भारतीय पुरुष हॉकी टीम 41 साल बाद मेडल जीता, जर्मनी को 5-4 से हराया।
Tokyo Olympics - 2020। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जर्मनी को 5-4 से शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही भारत ने 41 साल बाद ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता। सिमरनजीत सिंह ने 2 गोल दागे। इससे पहले भारत ने वासुदेवन भास्करन की कप्तानी में 1980 के मास्को ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था।
टीम इंडिया की इस मुकाबले में खराब शुरुआत रही, फिर उसने लगातार गोल दागकर वापसी की। इसके बाद जर्मनी ने भारत पर दबाव बना दिया । लेकिन भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी कर ते हुए महज 2 मिनट में मैच को 5-4 की बढ़त पर ला दिया।
इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय हॉकी टीम को बधाई दी।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ