माहुरी समाज के युवा द्वारा चलाया जा रहा Free of Cost माहुरी शिक्षा मंच" ।

 माहुरी समाज के युवा द्वारा चलाया जा रहा Free of Cost माहुरी शिक्षा मंच" ।


जी हां हमारे भारत देश के एक समाज " माहुरी समाज" के द्धारा चलाया जा रहा " माहुरी शिक्षा मंच" जो लगातार दो महीनों से अधिक समय से चलता आ रहा है, जिसमे माहुरी समाज के बच्चो को शिक्षा के प्रति मोहित किया जा रहा, अलग - अलग तरीकों से पढ़ा कर ।

"माहुरी शिक्षा मंच" के संस्थापक पीयूष कुमार" जो की रांची के रहने वाले है उनका कहना है की आज के शिक्षा के बदलते स्वरूप में जो पढ़ने का तरीका है उसे बदलने की जरूरत है, पढ़ता हर कोई है लेकिन पढ़ने के साथ साथ जरूरत है सीखने की । "माहुरी शिक्षा मंच" में बच्चो को सिखाने पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है जिससे बच्चे के अंदर का आत्मविश्वास हमेशा बढ़ता रहे और वो अपने तय किए गए लक्ष्य को प्राप्त कर सके ।

इस शिक्षा मंच में शिक्षक और शिक्षिका :-

शैफाली भादानी ( बैंगलोर ) , प्रिंसी माथुर ( गिरिडीह ), सन्नी कुमार ( गया ) और पीयूष कुमार ( रांची ) जो अपने - अपने कार्य में कार्यरत होकर अपना कुछ समय समाज के बच्चों को देते आ रहे है ।

साथ ही साथ "माहुरी शिक्षा मंच" के मुख्य सदस्य प्रमोद भदानी जी ( प्रमोद लड्डू भंडार, गया ), रिशव सेठ जी ( रजौली ), प्रिंस गुप्ता जी ( कतरास ), खुशी गुप्ता जी ( पटना ), विवेक भदानी जी ( झुमरी तिलैया ), डॉक्टर विनायक लोहनी जी ( नालन्दा ), पृषोतम जी ( दिल्ली ), मानसी भदानी जी ( जमशेदपुर ), स्वीटी कुमारी जी ( वारिसलीगंज ), नीतीश कुमार गुप्ता जी ( बैंगलोर ), पूजा गुप्ता जी ( गिरिडीह ), शशीकांत जी ( चायवासा ),इन सभी के द्धारा इस "शिक्षा मंच" को अलग - अलग नए रंग रूप में ढालने का प्रयास किया जा रहा है ताकि भविष्य में "माहुरी समाज" के बच्चो को एक नई मुकाम हासिल हो ।


Report By Piyush  Kumar


By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ