ESL Steel ने ‘देश पहले, सबसे पहले’ विषय पर मनाया स्वतन्त्रता दिवस।

 ESL Steel ने ‘देश पहले, सबसे पहले’ विषय पर मनाया स्वतन्त्रता दिवस।

‘आत्मनिर्भर’ भारत का दिया संदेश


माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के दृष्टिकोण के अनुरूप इस स्वतन्त्रता दिवस ईएसएल स्टील ने दिया ‘देश पहले, सबसे पहले’ का संदेश

 


बोकारो, 15 अगस्त, 2021ः भारत के 75वें स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर वेदांता ग्रुप की कंपनी एवं मुख्य राष्ट्रीय स्टील प्लेयर ईएसएल स्टील लिमिटेड ने ‘देश पहले, सबसे पहले’ विषय पर अपने कर्मचारियों के साथ स्वतन्त्रता दिवस का आयोजन किया। स्वतन्त्रता दिवस के इस विषय की घोषणा हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा की गई है।


स्टील जगत के इस दिग्गज ने परेड के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की, इसके बाद सभी कार्यबल एवं मुख्य अतिथि--- की मौजूदगी में एतिहासिक तिरंगा लहराया गया।

इस अवसर पर कंपनी ने अपने उन कर्मचारियों एवं सिक्योरिटी गार्ड्स को सम्मानित भी किया, जिन्होंने ड्यूटी पर पूरे अनुशासन के साथ अपना कर्तव्य निभाया है।  


इस अवसर पर एन.एल. व्हाट्टे, सीईओ, ईएसएल स्टील लिमिटेड ने कहा, ‘‘भारत स्थायी स्टील प्लेयर बनने की दिशा में अग्रसर है, हमारे कंधों पर बहुत अधिक ज़िम्मेदारी है। हम किसी भी विकसित देश की तुलना में अधिक बेहतर, भरोसेमंद एवं मजबूत राष्ट्र का निर्माण करना चाहते हैं। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए ईएसएल स्वास्थ्यसेवा से लेकर शिक्षा, खेल एवं रोजगार सृजन तक हर महत्वपूर्ण क्षेत्र में मजबूत बुनियादी संरचना का निर्माण कर रहा है। ये प्रयास झारखण्ड एवं देश के विकास के लिए हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं। इस पावन अवसर पर मैं हर किसी से कहना चाहूंगा कि भारत के विकास एवं कल्याण को ध्यान में रखते हुए कंपनी के लक्ष्यों पर ध्यान केन्द्रित करें। मैं आप सभी को स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनाएं देना चाहता हूं! आइए आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपना योगदान दें।’’


एकजुटता के संदेश के साथ इस पावन अवसर पर कर्मचारियों को मिठाईयां बांटी गईं और उनके बीच एक वॉलीबॉल मैच का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम का समापन दोपहर भोज के साथ हुआ। इस समय सभी में देशभक्ति की भावना साफ दिखाई दे रही थी।


By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ