*पुसमनी कुमारीऔर उसके परिजन को अविलंब मुक्त करे पुलिस....बाबूलाल मरांडी*
*सरकार के इशारे पर पुलिस कर रही ग्रामीणों को परेशान*
भाजपा नेता विधायकदल एवम राज्य के मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर कड़ा हमला बोला।
श्री मरांडी ने कहा राज्य की पुलिस सरकार के इशारे पर विधि विरुद्ध कार्रवाई कर रहे हैं। राज्य भर में आम आदमी पर पुलिसिया दमन बढ़े हैं।
कहा कि यह स्पष्ट हो चुका है कि राज्य की पुलिस जनता की सेवा नही बल्कि सरकार के टूल्स बनकर काम कर रही है।
श्री मरांडी ने विगत 15 अगस्त को अन गढ़ा थाने की पुलिस द्वारा इसी थाना क्षेत्र के ग्राम जेराडीह से चैता बेदिया की पत्नी सीपोति देवी,पिता शिवलाल बेदिया,एवम बहन पुसमनी कुमारी के साथ 4वर्ष एवम 2 वर्ष के दो छोटे बच्चों को घर से उठाकर दोपहर में अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है जिसका अबतक कोई अता पता नहीं है।
उन्होंने कहा कि एक ओर पूरा देश स्वतंत्रता दिवस के दिन आजादी का अमृत महोत्सव माना रहा था वैसे में एक आदिवासी परिवार को पुलिस द्वारा अकारण प्रताड़ित किया जाना राज्य को कलंकित करने वाली कार्रवाई है।
श्री मरांडी ने कहा कि पुसमनी कुमारी को मैं व्यक्तिगत तौर पर जनता हूँ। यह रांची स्थित संत कुलदीप स्कूल में पढ़ाई करती है। तथा विगत एक महीना से अपने गांव में थी।
श्री मरांडी ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही मैंने अनगरा थाना के पुलिस पदाधिकारी से लेकर राज्य के पुलिस महानिदेशक से बात कर जानने की कोशिश की परंतु मेरे फ़ोन का भी किसी पदाधिकारी ने संतोषजनक उत्तर नही दिया।
उन्होंने कहा कि मोबाइल पर कॉल नही रिसीव करने के कारण मेरे द्वारा पुलिस को व्हाट्सअप मैसेज भेजकर जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की गई। परंतु कही से सटीक उत्तर नही मिला न तो बेदिया परिवार के लोग आखिर कहां हैं इसकी जानकारी दी गई।
कहा कि एक पदाधिकारी ने ऊपर से ऐसा करने का निर्देश मिला है इसे स्वीकार भी किया।
उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद श्री दीपक प्रकाश ने भी आज राज्य के पुलिस महानिदेशक से बात की परंतु कोई स्पष्ट जानकारी नही प्राप्त हुई।
उन्होंने कहा कि इन बातों से यह स्पष्ट है कि सरकार की नीयत साफ नही। भोले भाले लोगों लोगों को पुलिस द्वारा डराया ,धमकाया जाना आम बात हो गई है।
श्री मरांडी ने कहा कि राज्य अब जंगल राज में तब्दील हो गया है। राज्य की पुलिस जनता को सुरक्षा नही दे रही बल्कि बेवजह परेशान कर रही।
श्री मरांडी ने कहा कि राज्य सरकार की ऐसी कार्रवाई से राज्य में अराजकता की स्थिति है।
श्री मरांडी ने सरकार से चैता बेदिया की बहन पुसमनी कुमारी सहित उसके वृद्ध पिता,पत्नी सीपोति देवी एवम दो छोटे बच्चे सभी को अविलंब मुक्त करने का अनुरोध किया।
By Madhu Sinha
Related Link :---

0 टिप्पणियाँ