*भारत की आजादी वीर सपूतों के त्याग और बलिदान का परिणाम.....गंगोत्री कुजूर*
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवम पूर्व विधायक श्रीमती गंगोत्री कुजूर ने प्रदेश कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन किया।
इस अवसर पर बोलते हुए श्रीमती कुजूर ने कहा कि भारत की आजादी असंख्य वीर शहीदों,माँ भारती के सपूतों के त्याग और बलिदान का परिणाम है। आज हम सभी हुतात्मताओं को नमन करते हैं।
उन्होंने कहा कि झारखंड के वीर शहीदों ने भी आजादी के आन्दोलनं मे फांसी के फंदों को हँसते हँसते चुम लिया ।
उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वर्ष माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत को आत्म निर्भर, स्वाभिमानी ,मजबूत ,विकसित भारत बनाने के संकल्प का वर्ष है।
झंडोत्तोलन में नेता विधायकदल एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, डॉ प्रदीप वर्मा,काजल प्रधान,सुबोध सिंह गुड्डू हेमंत दास, सूरज चौरसिया,,बालमुकुंद सहाय, डॉ सूर्यमणि सिंह,डॉ समर सिंह,शिवकुमार शर्मा, खान,शिवपूजन पाठक,अशोक बड़ाईक,प्रदीप सिन्हा, सरोज सिंह,अमित सिंह,पवन साहू,आरती कुजूर,सीमा पत्रा, सीमा शर्मा,उषा पांडेय,लक्ष्मी कुमारी,राजश्री जयंती,अनवर हयात,ललित ओझा,संजय जायसवाल,रविनाथ किशोर,मधुसूदन जरुहार, रंजीत चंद्रवंशी,गोपाल सोनी,अरुण झा,आदि उपस्थित थे।
By Madhu Sinha


0 टिप्पणियाँ