युवाओं का अपराधिक गतिविधि में संलिप्त होना हमारे समाज के लिए बहुत बड़ा खतरा है -- श्रेयसी सिंह।
जमुई नगर क्षेत्र में कल्याणपुर के विनोद सिन्हा जी के पुत्र ऋतु सिन्हा की हत्या हो जाने पर शोक के सागर में डूबे परिवार को जमुई विधायक सुश्री श्रेयसी सिंह ने मिलकर ढांढस बंधाया।
सुश्री श्रेयसी सिंह ने कहा कि वह जमुई पुलिस से लगातार संपर्क में हैं और अपराधियों को ढूंढकर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने के लिए कटिबद्ध हैं। पीड़ित परिवार को शीघ्र न्याय दिलाने हेतु पुलिस उपाधीक्षक को निर्देशित किया। कानून और व्यवस्था से ऊपर कोई भी व्यक्ति नहीं है।युवाओं का अपराधिक गतिविधि में संलिप्त होना हमारे समाज के लिए बहुत बड़ा खतरा है अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले जिससे अपराध की ओर जाने वाला हर कदम वही थम जाए। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो प्रशासन को इसके लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं।
By Madhu Sinha


0 टिप्पणियाँ