अरुण कुमार झा के नेतृत्व में पार्षदों ने नगर आयुक्त को पुराने घरों को वैध करने हेतु ज्ञापन सौंपा।

 अरुण कुमार झा के नेतृत्व में पार्षदों ने नगर आयुक्त को पुराने घरों को वैध करने  हेतु ज्ञापन सौंपा।


रांची।  नगर आयुक्त, नगर निगम रांची से मिलकर पार्षदों ने ज्ञापन सौंपकर मांग की कि रांची नगर निगम क्षेत्र में ऐसे हजारों घर निर्मित हैं, जिस का नक्शा पास नहीं है और उनके द्वारा रांची नगर निगम को नियमित होल्डिंग टैक्स, पानी का बिल भुगतान करने के साथ बिजली बिल और अन्य प्रकार का सभी तरह के टैक्स का भुगतान किया जा रहा है। लेकिन ऐसे लोगों में भय व्याप्त है कि उनके घर का नक्शा पास नहीं है। इसी कारण पार्षदों ने नगर आयुक्त से मांग की सभी घरों, जो पूर्व में बने हुए हैं, और जो कर का भुगतान कर रहे हैं उनका नक्शा परिषद के माध्यम से पास करवाने का प्रक्रिया अपनाया जाए।


पार्षदों में अरुण कुमार झा के अलावा अर्जुन राम, सुजाता कच्छप, विजयलक्ष्मी सोनी, सविता कुजुर, विनोद कुमार सिंह, ओम प्रकाश, हुस्नाआरा, दिनेश राम इत्यादि भी मौजूद थे।



By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ