धनबाद में शौच करने गया शख्स जमीन में समाया, हुई मौत।
धनबाद। शौच करने गया शख्स जमीन में समा गया और इसी वजह से उसकी हुई मौत। बताया जा रहा है कि युवक विष्णु पासवान कालीमाटी धोड़ा निवासी सोच करने के लिए राजपुरा ओसीपी में गया हुआ था कि अचानक चॉल धंस गया। जिसमें दबने से युवक की मौत हो गई। युवक मैथन सिरामिक में मजदूरी करता था।
Report By Pramod Paswan
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ